ग्रामीण गरीबो का जत्था 25 जुलाई को विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए ट्रेन से हुआ रवाना
ग्रामीण गरीबो का जत्था 25 जुलाई को विधानसभा मार्च में शामिल होने के लिए ट्रेन से हुआ रवाना
दरभंगा
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा राज्य परिषद ने 25 जुलाई को विधानसभा मार्च का फैसला लिया है। सड़क पर मार्च साथ ही सदन में माले विधायक सरकार से सवाल पूछेंगे। गरीबों से किए गए वादे भूमि,पक्का मकान देने,पैंशन बढ़ाने ,मनरेगा में काम देने,शिक्षा,स्वास्थ्य संबंधी कितना पूरा हुआ और जुमला नही बनने देंगे हर हाल में पूरा करना होगा।आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 95लाख गरीबों को मात्र 6000रु मासिक आय है तो इनकी जीवन स्थिति में बदलाव के लिए 2लाख रु देने की घोषणा पूरा करना होगा। आज 24जुलाई को इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ों खेगरामस कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुआ। उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया की जत्था को भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य अभिषेक कुमार ने विदा किया और नेतृत्व खेगरामस जिला कार्यकारी सचिव पप्पू पासवान,बहादुरपुर माले प्रखंड सचिव विनोद सिंह,जिला उपाध्यक्ष हरि पासवान कर रहे है।इसमें मुख्य रूप से जंगी यादव, हरेराम सहनी ,लाल बाबू देव ,सहित अन्य बड़ी संख्या में लोग गए है। बुलडोजर राज नही चलेगा ।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here