Bihar news

दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के चौधरी ने की पूजा- अर्चना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरभंगा स्थित मां श्यामा मंदिर में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस के चौधरी ने की पूजा- अर्चना

दरभंगा के श्यामा माय मंदिर परिसर में गत 19 नवंबर से चल रहे मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के सातवें दिन पूर्वाह्ण काल में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह मंदिर परिसर पहुंचकर मां श्यामा की पूजा- अर्चना की, जिसमें पंडित बाबू साहब झा ने विधिवत् मंत्रोचार के साथ उनका सहयोग किया। उन्होंने परिसर स्थित विभिन्न स्थलों पर स्वयं जाकर कार्य- संपादन के तौर- तरीकों को देखकर संतोष व्यक्त किया तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रत्येक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में तत्पर रहकर उसे बेहतर से बेहतरीन बनाने का निर्देश दिया। मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा ने श्यामा माय की चुनरी तथा फूल- माला से कुलपति एवं प्रति कुलपति का स्वागत किया। इस मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा, पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो प्रभाकर पाठक, रामेश्वर लता संस्कृत कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डा दिनेश झा, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ आर एन चौरसिया, भू संपदा पदाधिकारी डॉ कामेश्वर पासवान, प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा, डॉ मुकेश प्रसाद निराला, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ मित्रनाथ झा, डॉ आभा झा, डॉ पवन झा, सिद्धूमल बजाज, बैद्यनाथ झा, डॉ रामसेवक झा, उज्ज्वल कुमार तथा जयकला झा आदि उपस्थित थे।

नवाह संचालन समिति के संयोजक डॉ जयशंकर झा ने कुलपति को मंदिर परिसर में चल रहे सप्ताहिक भजन संध्या, श्यामा नामधुन नवाह, भंडारा- आयोजन, प्रसाद वितरण, हवन कुण्ड, जप- स्थल, महिला- सुरक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्था आदि की विस्तृत जानकारी दी।

नवाह के दौरान मां श्यामा मंदिर परिसर में चल रहे भंडारे में आर्थिक सहयोग हेतु काफी संख्या में श्रद्धालु गण आगे आ रहे हैं। भंडारा समिति के संयोजक सिद्धू मल ने बताया कि गत 24 नवंबर को दिन में रमाबल्लभ जलान इंटर कॉलेज, सोनकी, दरभंगा के सौजन्य से तथा रात्रि में राजकुमार महासेठ के सहयोग से भंडारा का आयोजन किया गया था। वहीं आज दिन में मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष डॉ जयशंकर झा तथा रामेश्वरी लता संस्कृत कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश झा के सौजन्य से तथा रात में समाजसेवी सुनील शर्मा तथा व्यवसायी बैद्यनाथ झा के सौजन्य से भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *