मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यापक तैयारी

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यापक तैयारी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यापक तैयारी

दरभंगा • मुहर्रम त्योहार के अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रभारी जिला दण्डाधिकारी-सह-नगर आयुक्त कुमार गौरव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संयुक्त रूप से ब्रिफ्रिंग की।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक प्रतिनियुक्ति स्थल के दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सक्रियता एवं उत्तरदायित्व के साथ से ड्यूटी करेंगे एवं विधि-व्यवस्था संद्यारित करेगें। अपने आस-पास क्षेत्रों के आसूचना को संग्रहित करते रहेंगे।, यदि विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की आसूचना कहीं से मिलती है,तो तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे और उक्त स्थल पर पहुंचकर विधि व्यवस्था का संधारण करना सूचित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या जीरो 6272 240600 है जिला नियंत्रण कक्ष आज से लगातार मुहर्रम संपन्न होने तक कार्य रहेगा। पुलिस प्रशासन का मोबाइल नंबर,-6287742985 है। किसी प्रकार की सूचना और सुझाव इन नंबरों पर दी जा सकती है।

 

उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय से पहुँचेगे और अपने ड्यूटी के प्रति सचेत रहेंगे,।

 

उन्होंने कहा कि डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है, बिना लाइसेंस का जुलूस नहीं निकलेगा, जुलूस पूर्व से निर्धारित मार्ग पर चलेगी, जुलूस में अस्त्र और शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा ,क्विक रिसपॉन्स टीम का गठन किया गया है,हर गतिविधि पर नजर रहेगी। अश्लील नारा नहीं लगाना है, आम जनता को कठिनाई न हो ऐसा कोई कार्य नहीं करना है। असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। चौक चौराहा पर नियंत्रण कक्ष एवं सिविल ड्रेस में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।  सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पास पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जिला दण्डाधिकारी ने ब्रिफ्रिंग करते हुए कहा कि सभी प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से समन्वय कर उक्त पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि जुलूस चिन्हित मार्ग से ही चलेंगे,जुलूस में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी जुलूस के साथ रहेंगे,डीजे पूर्णत: प्रतिबंधित है,जुलूस का वीडियो ग्राफी करना सुनिश्चित करेंगे,संवेदनशील स्थलों को बारकैडिंग करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया ।

उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लेने व फीडबैक ले लेने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना विधि व्यवस्था संद्यारण हेतु 15 जुलाई से 18 जुलाई 2024 तक सक्रिय रहेगा, जिसका दूरभाष नंबर-06272-240600 है।

उन्होंने कहा कि किसी घटना में अफवाह बहुत विकृत रूप से बहकावे का काम करता है। कहीं से भी सोशल मीडिया पर अफवाह की सूचना मिलती है, तो अपने  वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए त्वरित कार्रवाई करेगें।

उन्होंने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने स्तर से आसूचना संग्रहित करते रहेंगे, इसके साथ ही जितने भी सरकारी कर्मी हैं, विकास मित्र, पंचयत रोजगार सेवक, राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, सभी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे और किसी प्रकार की सूचना मिलते ही अपने वरीय पदाधिकारी या नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे।

उन्होंने कहा कि पर्व के अवसर नव युवक घर आते है और किसी घटना के अवसर पर आसानी से बहकावें में आ जाते है, उन पर विशेष नजर रहेगी।

प्रखण्ड स्तर पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का एक व्हाट्स एप ग्रुप बना लेने का निर्देश दिया गया, जिसमें सभी अपना लोकेशन साझा करते रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष से भी उनका लोकेशन लिया जाएगा, यदि कोई दण्डाधिकारी अनुपस्थित पाए जाएगें, तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें समझना होगा विधि-व्यवस्था की ड्यूटी सर्वोपरि होती है। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी और एसडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र की तैयारी के संबंध में फीडबैक दियें।

बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर,अपर समाहर्ता विभागीय जाँच कुमार प्रशांत, सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक जनसंपर्क,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार,,पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी प्रखंड पंचायती राज अधिकारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *