Bihar news

आर्थिक और सामाजिक विकास की प्रणेता बन जीविका दीदियां ला रही हैं क्रांतिकारी बदलाव: श्रवण कुमार

आर्थिक और सामाजिक विकास की प्रणेता बन जीविका दीदियां ला रही हैं क्रांतिकारी बदलाव: श्रवण कुमार

महिला सशक्तिकरण के नए आयाम स्थापित कर रही जीविका दीदियां, सरकार के साथ मिलकर समाज में ला रही हैं सकारात्मक परिवर्तन।

जीविका की सफलता को देखकर अब विदेशों से भी लोग बिहार आ रहे हैं ताकि वे यहां के मॉडल से सीख सकें यह कहना था ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार जो शुक्रवार को दरभंगा जिले के हायघाट प्रखंड अंतर्गत जीविका भवन के उद्घाटन सह जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिए कार्यक्रम में हायाघाट विधायक रामचंद्र प्रसाद साह व विधायक बेनीपुर विनय चौधरी ने भी हिस्सा लिया।

डीपीएम डा0 ऋचा गार्गी ने अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग-चादर देकर किया। मंच का संचालन रोजगार प्रबंधक राहुल बिलटू ने किया। इस मौके पर श्रवण कुमार ने कहा बिहार में गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को मिटाने में जीविका ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जीविका दीदियों की सराहना करते हुए कहा कि दीदियों ने न केवल अपने सपनों को साकार किया है, बल्कि सरकार की योजनाओं को भी सफलतापूर्वक लागू किया है। उन्होंने जीविका दीदियों की प्रतिबद्धता और मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा, “चाहे कोरोना काल हो या जागरूकता अभियान, हर महत्वपूर्ण कार्य में जीविका दीदियों ने अहम भूमिका निभाई है।”

विधायक रामचंद्र प्रसाद साह व विनय चौधरी ने जीविका की तारीफ करते हुए कहा आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ जीविका दीदियां सामाजिक मुद्दों पर भी जागरूकता फैला रही हैं। वे महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, और स्वच्छता के महत्व को प्रचारित करती हैं। इसके अलावा, वे घरेलू हिंसा और अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।

दरभंगा जिले में विभिन्न जीविकोपार्जन व्यवसायों के लिए जीविका दीदियों को 102 करोड़ रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया। श्रवण कुमार ने बकरी शेड लाभार्थी को चाभी व लखपति जीविका दीदीयों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका दीदियों के साथ सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा जीविका दीदी अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से जारी रखें, राज्य सरकार उनके विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

कार्यक्रम के समापन उपरांत मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका भवन के परिसर में पेड़ लगाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया उन्होंने कहा ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ रहे कुप्रभावों को कम करने के लिए पेड़ लगाना जरूरी है । कार्यक्रम का समापन बीपीएम विजय कुमार रॉय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन सौंप कर किया ।

इस अवसर पर जीविका डीपीएम डाo ऋचा गार्गी, सामाजिक विकास प्रबंधक नरेश कुमार, संतोष चौधरी, तृषा, मनोरमा मिश्रा, ब्रजेश कुमार, राजा सागर बीपीम हायाघाट व बीपीआईयू कर्मी समेत सैकड़ो कैडर व जीविका दीदियां मौजूद रहे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *