Bihar news

एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

दरभंगा   एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह अध्यक्ष निगरानी एवं मार्गदर्शन समिति  रमाकांत की अध्यक्षता में किया गया।

पैनल अधिवक्ताओं एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एडीजे  रमाकांत ने कहा कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशों के अनुरूप लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की है।

पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को इस जिम्मेदारी को निभाने में प्राधिकार का भरपूर सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने प्राधिकार स्थिति प्रबंध कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव ने कहा कि प्रबंध कार्यालय सभी नागरिकों के लिए कार्यालय अवधि के दौरान खुला रहता है। जहां कोई भी नागरिक अपने मामले में निःशुल्क कानूनी सलाह के लिए पहुंच सकता है।

प्रबंध कार्यालय में प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी कार्यालय में आनेवाले लोगों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मो.जुनैद आलम, अधिवक्ता सदस्य डॉ.अशोक कुमार सिंह सहित दरभंगा सदर के पैनल अधिवक्ता व पीएलवी मौजूद थे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *