चुनाव तक नहीं बचेगा महागठबंधन, तेजस्वी पर बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस नहीं मान रही नेता
चुनाव तक नहीं बचेगा महागठबंधन, तेजस्वी पर बीजेपी का पलटवार- कांग्रेस नहीं मान रही नेता
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वक्फ बिल पर भी सीएम नीतीश कुमार ने कुछ नहीं बोला। अब कुछ भी उनके हाथ में नहीं है। उनकी तस्वीर हटाकर मोदी जी की तस्वीर लगाई जा रही है। चुनाव तक नीतीश कुमार को बीजेपी जैसे तैसे रख लेगी लेकिन चुनाव के बाद उनके साथ क्या होना है यह सब लोग जानते हैं। जदयू आज बीजेपी की बिहार इकाई का वंचित, उपेक्षित, अल्पसंख्यक विरोधि प्रकोष्ठ बनकर रह गया है। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन का पूरा कुनबा बिखर जाएगा।
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को अपनी चिंता करना चाहिए। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार बैठे हैं लेकिन कांग्रेस उनके नेता मानने को तैयार नहीं है। चुनाव से पहले महागठबंधन टूट कर बिखर जाएगा जिसे वे रोक नहीं सकते। उनका सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। जनता उनके गठबंधन पर विश्वास नहीं करती तो बेवजह बयानबाजी करके अफवाह और भ्रम फैलाना उनका काम रह गया है।
नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए की मजबूत साझेदारी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के रास्ते पर चल चुका है। एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है। राज्य में अगली सरकार भी एनडीए की ही बनेगी। तेजस्वी यादव के बोलने का कोई असर नहीं होगा। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की विकास की रणनीति पर बिहार की जनता को पूरा भरोसा है।
इससे तेजस्वी यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जदयू के मुस्लिम नेताओं को डरा धमका कर वक्फ बिल के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाया गया। लेकिन सब जानते हैं कि बीजेपी कभी भी अल्पसंख्यकों की हितैषी नहीं हो सकती है। हमारी सरकार बनी तो वक्फ बिल को कुड़ेदान में डाल दिया जाएगा। हमारी पार्टी 65 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर जिस तरह से लड़ाई लड़ रही है वैसे ही वक्फ बिल की लड़ाई सड़क, सदन और न्यायालय तक लड़ेगी।