जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा ने ऑन द स्पॉट कई मामलों का किया निष्पादन
जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा ने ऑन द स्पॉट कई मामलों का किया निष्पादन
दरभंगा जनता दरबार में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कर जिले भर से आए परिवादियों से उनकी समस्यायों को सुना-समाधान किया एवं संबधित पदाधिकारीयों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया।
*उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शुक्रवार आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान आज 35 से अधिक परिवादी अपनी समस्या की समाधान के लिए उपस्थित हुए*।
*आज जनता दरबार में समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास, सामान्य प्रशासन, शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत, खाद्य एवं उपभोक्ता, स्वास्थ्य विभाग, नगर एवं आवास विभाग एवं पथ निर्माण विभाग आदि के मामलों का निष्पादन किया गया।
*जिलाधिकारी ने न केवल परिवादियों की शिकायतों को सुना, बल्कि 12 शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये तथा शेष आवेदनों को यथाशीघ्र समाधान करने के लिए उपस्थित अधिकारियों / मोबाइल के माध्यम से दिए महत्वपूर्ण निर्देश*।
मनीगाछी प्रखंड के एक परिवादी द्वारा विश्वकर्मा योजना हेतु आवेदन दिया था।
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार दरभंगा सदर के एक परिवादी द्वारा बताया गया कि गाय पालन, बकरी पालन और मछली पालन की प्रशिक्षण लेने के बावजूद भी बैंक से लोन नहीं दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए मामलों का निष्पादन करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, सिविल सर्जन, प्रशिक्षु सहायक निदेशक जिला जन-संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार, आईटी प्रबंधक पूजा चौधरी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here