जिला बागवानी विकास समिति की हुई बैठक
जिला बागवानी विकास समिति की हुई बैठक
कृषि विभाग उद्यान निदेशालय द्वारा दरभंगा जिले में संचालित योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (सूक्ष्म सिंचाई), राष्ट्रीय बागवानी मिशन (केला/ फुल/अंजीर),मुख्यमंत्री बागवानी मिशन (आम, नारियल, पौध, पपीता विकास योजना, मखाना विकास योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (मशरूम उत्पादन, संरक्षित बागवानी, मखाना गोदाम, प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा कि गई।
सहायक निदेशक जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष में फलदार पौधे हेतु आम विकास योजना 25 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित था, जिनमें 21.992 हेक्टेयर पर वितरण पूर्ण किया गया है।
केला विकास योजना हेतु 20 हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित था, जिनमें 18.56 हेक्टेयर पर वितरण पूर्ण किया गया है। नारियल पौध वितरण योजना हेतु 800 लक्ष्य निर्धारित था, जिनमें 716 वितरण किया गया है तथा शेष वितरण कार्य जारी है। अंजीर पौध वितरण योजना हेतु एक हेक्टेयर लक्ष्य निर्धारित है,आवेदन प्रक्रिया शुरू है।
जिलाधिकारी ने मखाना क्षेत्र विस्तार,बीज वितरण कार्यक्रम, मखाना बीज उत्पादन, मखाना की खेती में प्रतियुक्त परंपरागत उपकरण के संबंध में फीड बैक लिया।
आज बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद एवं उन संबंधीत पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here