दो से तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है, छठ को ध्यान में रखकर तारीख चुनेगा आयोग
दो से तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव हो सकता है, छठ को ध्यान में रखकर तारीख चुनेगा आयोग
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां चुनाव आयोग ने तेज कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव दो से तीन चरणों में हो सकते हैं। चुनाव की तारीखें भी दिवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को खत्म हो रहा है, इसलिए चुनाव प्रक्रिया उससे पहले होनी है। इसी महीने जून में मुख्य आयोग आयुक्त बिहार दौरे पर आएंगे।
आपको बता दें इस बार दिवाली और छठ पूजा का त्योहार अक्टूबर महीने में ही मनाया जाएगा। ऐसे में चुनाव आयोग दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ इस तरह से किया जाएगा कि लोगों को त्योहार मनाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
इससे पहले मई में चुनाव आयुक्त विवेक जोशी पांच दिवसीय दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होने ईवीएम/विविपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) सेंटरों का जायजा लिया था। और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। चुनाव कार्य निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश भी दिए। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं अधिकतम सहभागिता वाला बनाने पर बल दिया। कहा कि सभी सहभागी पक्षों की सक्रिय सहभागिता के लिए प्रशासन को रचनात्मक पहल करनी चाहिए।