Breaking News

नहीं चलेंगे चचा नीतीश.., पटना में CM के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं चलेंगे चचा नीतीश.., पटना में CM के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरम है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पटना में अब एक पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कूमार पर निशाना साधा गया है। इस पोस्टर के जरिए अपराध और पलायन को लेकर सीएम पर निशाना साधा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैंं। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘देख लिया है 20 साल, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।’

इस पोस्टर में बिहार से पलायन, बेरोजगार और राज्य में बढ़ते अपराध के लिए सीएम नीतीश कुमार के शासन को जिम्मेदार ठहराया गया है। पोस्टर के जरिए भ्रष्टाचार और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी सीएम नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की गई है।

इस पोस्टर में नीचे निवेदक के तौर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस लिखा गया है। यहां आपको याद दिला दें कि इससे पहले बुधवार को बिहार बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर राजद पर निशाना साधा था। बीजेपी ने अपने पोस्टर में राजद के तीन विधायकों – रीतलाल यादव, मनोज यादव और बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शम्भू नाथ यादव की तस्वीर लगाई थी।

बीजेपी ने अपने पोस्टर के जरिए दावा किया था कि राजद के यह तीनों विधायक फरार हैं और पुलिस को इनकी तलाश है। पोस्टर पर लिखा गया था, ‘अगर इस बार RJD के हाथ सत्ता आयी, तो बिहार का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *