Bihar news

नीतीश सरकार के मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला, देखें किसे कहां की जिम्मेदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नीतीश सरकार के मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला, देखें किसे कहां की जिम्मेदारी

बिहार में चुनावी साल में नीतीश सरकार के मंत्रियों को नए सिरे से जिलों का प्रभार दिया गया है। बीते फरवरी में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद बने नए मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा गया है। वहीं, कुछ पुराने मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले गए हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अब मुजफ्फरपुर के ही प्रभारी मंत्री होंगे, उनसे भोजपुर जिला लेकर केदार प्रसाद गुप्ता को दे दिया गया है। केदार गुप्ता के प्रभार वाले मुंगेर जिले की जिम्मेदारी कृष्ण कुमार मंटू को सौंपी गई है। इसी तरह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय की जगह अब संजय सरावगी होंगे। गया की जिम्मेदारी नीतीश मिश्रा की जगह, सुनील कुमार को सौंपी गई है।

कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन की जगह प्रेम कुमार होंगे। प्रेम कुमार अब तक नवादा के प्रभारी मंत्री थे। अब नवादा का प्रभार जीवेश मिश्रा को सौंपा गया है। इसी तरह, सहरसा के प्रभारी मंत्री विजय मंडल होंगे, पहले इसकी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल के पास थी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। शिवहर का प्रभारी मंत्री जमा खान की जगह मोती लाल प्रसाद को बनाया गया है।

किस मंत्री को किस जिले की जिम्मेदारी, यहां देखें लिस्ट-

मंत्री का नामआवंटित जिला
सम्राट चौधरीपटना
विजय सिन्हामुजफ्फरपुर
विजय चौधरीपूर्णिया, नालंदा
बिजेंद्र यादववैशाली
प्रेम कुमारकैमूर
श्रवण कुमारसमस्तीपुर, मधेपुरा
संतोष कुमार सुमनऔरंगाबाद
सुमित कुमार सिंहसारण
रेणु देवीसीवान
मंगल पांडेयदरभंगा
नीरज कुमार सिंहकटिहार
अशोक चौधरीसीतामढ़ी, जहानाबाद
लेशी सिंहमधुबनी
मदन सहनीसुपौल
नीतीश मिश्राअररिया
महेश्वर हजारीखगड़िया
शीला कुमारीलखीसराय
सुनील कुमारपूर्वी चंपारण
जनक रामपश्चिम चंपारण
हरि सहनीअरवल
कृष्णनंदन पासवानगोपालगंज
जयंत राजरोहतास
जमा खानकिशनगंज
रत्नेश सदाजमुई
केदार प्रसाद गुप्ताभोजपुर
सुरेंद्र मेहताबांका
संतोष कुमार सिंहभागलपुर
संजय सरावगीबेगूसराय
सुनील कुमारगया
जीवेश कुमार मिश्रानवादा
राजू कुमार सिंहशेखपुरा
मोतीलाल प्रसादशिवहर
विजय मंडलसहरसा
कृष्ण कुमार मंटूमुंगेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *