Bihar news

पार्षद प्रतिनिधि के साथ मारपीट के विरोध में एमएसयू ने लहेरियासराय थाना के खिलाफ फूंका पुतला

पार्षद प्रतिनिधि के साथ मारपीट के विरोध में एमएसयू ने लहेरियासराय थाना के खिलाफ फूंका पुतला

मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी के तत्वाधान में सोमवार को लहेरियासराय टावर पर लहेरियासराय थाना के पुलिस के खिलाफ एमएसयू ने पुतला दहन करने का काम किया हैं बताते चले की रविवार को वार्ड- 40 की पार्षद पूनम देवी के पुत्र अविनाश सहनी एक मामला को सुलझाने को लेकर लहेरियासराय थाना पहुंचें जहाँ पर उनके साथ लहेरियासराय थाना के पुलिस कर्मी ने मारपीट कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया!अविनाश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मौजूद हैं इस बाबत अविनाश सहनी ने बताया कि उनके वार्ड की एक लीची विक्रेता महिला पर किसी व्यक्ति ने एफआईआर कर दिया जिसके बाड़े में जानकारी लेने के लिए अन्य लीची विक्रेता महिलाओ के साथ थाना पहुंचे जहाँ पर थाना प्रभारी के नहीं होने के कारण उनसे फ़ोन पे बात किया थाना प्रभारी ने उन्हें किसी लवली जी से जाकर मिलने को कहा जैसे ही में थाना के अंदर जा रहा था अचानक से एसआई अमित कुमार दीपक कुमार बालाकांत कुमार ने अन्य पुलिस कर्मी के साथ आकर मुझे बेरहमी से मारना पीटना शुरू कर दिया में अभी तक नहीं समझ पाया हूं की उनलोगो ने ऐसा क्यु किया इस बिच वार्ड की 20 से 30 लीची विक्रेता महिला भी वही मौजूद थी जिनके सामने मुझे बिना किसी गुनाह के बुरी तरह से मार-पीट कर अंदर बंद कर दिया संगठन के साथी के पहुंचने के बाद मुझे वहाँ से छोड़ा गया एक पार्षद प्रतिनिधि के साथ बिना किसी गुनाह के इस तरह का व्यवहार करना यह कतई उचित नहीं हैं हम लोकतान्त्रिक तरीके से इस हिटलर साही के खिलाफ आवाज़ उठाने का काम करेंगे संगठन के अविनाश भारद्वाज जीप सदस्य सागर नवदिया अभिषेक कुमार झा और अनीश चौधरी ने कहा सोमवार को पुतला दहन के साथ इस आंदोलन का आगाज कर दिया गया हैं हम वरीय पुलिस अधिकारी से मांग कर रहे हैं की ऐसे पुलिस कर्मी जो पुरे पुलिस व्यस्था पर सवाल खड़ा कर रहा हैं ऐसे सभी लोगो को तत्काल बर्खास्त किया जाए नामजद अमित कुमार दीपक कुमार और बालाकांत कुमार पर कारवाई करते हुए उनको पद से हटाया जाए क्यूंकि ऐसे पुलिस कर्मी के कारण पूरा पुलिस विभाग के काम पर सवाल खड़ा होता हैं की ऐसे लोग आम आदमी के साथ किस तरह का आचरण रखते होंगे यह अविनाश सहनी के साथ नहीं बल्कि वार्ड 40 के 15 हजार जनता के साथ दूव्यवहार करने जैसा हैं अब आम जनता भी इस प्रतिकार में शामिल हो गया हैं पुलिस प्रशासन की यह गुंडागर्दी दरभंगा की जनता कतई बर्दास्त नहीं करेगा पुतला दहन के लिए सेकरों लोग ‘गुंडा पुलिस कर्मी को बर्खास्त करो’ ‘तानासाही नहीं चलेगी’ ‘पुलिस नहीं ये गुंडा हैं’ जैसे नारेबाजी करते हुए लहेरियासराय टावर पहुंचे जिसके बाद पुतला दहन करते हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए एमएसयू के जिला परिषद सदस्य धीरज कुमार झा ने कहा कि पुलिस प्रशासन के बेलगाम एवं सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाने वाले भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों को समझना चाहिए कि उनके शरीर पर वर्दी, हाथ में लाठी, कंधे पर बंदूक, कमर में पिस्टल और कलम में ताकत अन्याय रोकने एवं आम जन में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कायम करने के लिए होता है न कि रंगदारी एवं तानाशाही करने के लिए।

पुलिस प्रशासन को समझना चाहिए कि एमएसयू के कार्यकर्ता का किसी स्थान पर थाना पुलिस प्रशासन के पास दलाली करने के लिए नहीं जाने का ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है। हमारे साथी के साथ जिस प्रकार से सुनियोजित तरीके से मारपीट किया गया है पुलिस प्रसाशन वरीय अधिकारियों को इन दोषी कर्मियों पर कारवाई करना होगा अन्यथा विशाल जनाक्रोश के लिए तैयार रहना होगा कहा गया की यह लड़ाई अभी लम्बा चलेगा हम चरणबद्ध लोकतान्त्रिक तरीके अपनी आंदोलन को अंजाम देने का काम करेंगे अगर इस पर कारवाई नहीं होता हैं तो अगला चरण में हजारों लोग के साथ थाना का घेराव करेंगे यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक तीनो नामजद एसआई को बर्खास्त ना कर दिया जाए पुलिस के द्वारा किये गए इस गुंडागर्दी को संगठन कतई बर्दास्त नहीं करेगा हम मांग करते हैं की दोषी पुलिस कर्मी को तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा यह आंदोलन एक उग्र रूप लेने का काम करेगा जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी इस आंदोलन में प्रतिक सत्संगी सूरज ठाकुर इंद्र कुमार राज संदीप सिंह अमित मिश्रा कृष्ण मोहन झा सुमित झा गणपति मिश्रा संजय कुमार पंकज कुमार आकाश कुमार भोला कुमार, अनिल कुमार मिथुन कुमार जितेन्द्र कुमार प्रिंस कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *