Bihar news

बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क की क्रियान्वयन हेतु हुई बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क की क्रियान्वयन हेतु हुई बैठक

दरभंगा  जिलाधिकारी  राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर की अध्यक्षता में बिहार राज्य आपदा संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन के लिए जिला एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से मनोज कुमार तकनीकी सहायक के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदाओं के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है, विकसित पोर्टल में दरभंगा जिला के सभी विभागों के द्वारा अपने-अपने प्रविष्टि की गई है,साथ ही वर्ष 2023 में इसके प्रयोग को और सरल बनाने हेतु मोबाइल एप्प भी विकसित किया गया है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

तकनीकी सहायक ने कहा कि बीएसडीआरएन का उद्देश्य उपकरण और कुशल मानव संसाधनों की एक व्यवस्थित सूची बनाने के उद्देश्य विकसित किया गया है ।

आपदा प्रबंधकों को तत्काल और प्रभावी प्रतिक्रिया के लिए संसाधन का विस्तृत विवरण और उसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि मोबाइल एप्प के माध्यम से रिसोर्स नेटवर्क को लगातार अद्यतन करने की आवश्यकता है एवं निजी व्यक्तियों के द्वारा धारित संसाधनों के संबंध में भी सूचनाओं को उक्त नेटवर्क में अपलोड किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि बिहार स्टेट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क मोबाइल एप्लीकेशन में सुविधा यथा-जियो टैगिंग फैसिलिटी, क्विक सर्च (नियर बाई रिसोर्स), डायरेक्ट कॉल कनेक्टिविटी, मैसेज शेयरिंग फॉर्म इंसिडेंट साइट,सिंपल मैसेज सेंडिंग फैसिलिटी विदाउट इंटरनेट कनेक्टिविटी, गूगल मैप फैसिलिटी,मैसेज ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी,डाटा अपलोडिंग फैसिलिटी आदि उपलब्ध है ।

बैठक में अपर समाहर्ता आपदा सलीम अख्तर, उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा,प्रशिक्षु जिला जन-संपर्क पदाधिकारी संजय कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *