Bihar news

मनीष कश्यप बीजेपी छोड़ेंगे, यूट्यूब चैनलों पर एफआईआर से भड़के; आज गिरफ्तारी देंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मनीष कश्यप बीजेपी छोड़ेंगे, यूट्यूब चैनलों पर एफआईआर से भड़के; आज गिरफ्तारी देंगे

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उनके यूट्यूब चैनल सच टॉक्स समेत 11 चैनलों पर छपरा में हुई एफआईआर से वे भड़क गए। यूट्यूबर ने ऐलान किया कि वह शुक्रवार को भाजपा छोड़ देंगे और उसके बाद छपरा जाकर गिरफ्तारी देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि महिलाओं की आवाज उठाने के चलते उनके और अन्य यूट्यूब चैनलों पर सारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। बता दें कि मनीष कश्यप ने पिछले साल ही बीजेपी ज्वाइन की थी।

मनीष कश्यप ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर भाजपा छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सारण जिले के दिघवारा में होली पर हुड़दंग करने और थाने को घेरने के मामले में पुलिस ने महिलाओं की पिटाई की थी। इससे संबंधित वीडियो उन्होंने अपने चैनल पर पोस्ट किया था। इसी के चलते उनपर एफआईआर की गई।

मनीष कश्यप ने कहा कि सारण एसपी के निर्देश पर उनपर केस दर्ज किया गया। जिन धाराओं में एफआईआर हुई हैं, वे गैर जमानती हैं। इसलिए वह खुद गिरफ्तारी देने शुक्रवार को छपरा पहुंच रहे हैं। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम कोई डाकू या शराब के धंधेबाज नहीं हैं। बालू माफिया से वसूली भी नहीं करते हैं। जेल जाकर फिर बाहर आएंगे और गरीबों की आवाज उठाएंगे।

बता दें कि मनीष कश्यप ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले कश्यप उस समय चर्चा में आए थे, जब तमिलनाडु में बिहारियों से पिटाई का फर्जी वीडियो चलाने के बाद उनपर कई मामलों में ऐक्शन हुआ था। वे करीब 9 महीने तमिलनाडु और पटना के जेल में रहे। हालांकि, बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी वे नीतीश सरकार की नीतियों का अपने चैनल पर खुले तौर पर समर्थन करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *