मिथिलावादी पार्टी का टीम विस्तार किया गया।
मिथिलावादी पार्टी का टीम विस्तार किया गया।
संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में सदर पंचायत शिशु पूर्वी में मिथिलवादी पार्टी का टीम विस्तार किया गया। पप्पू मलिक को शिशो पूर्वी पंचायत अध्यक्ष और भारत को शीशों पूर्वी पंचायत का सचिव बनाया गया ।
इस मौके पर मीटिंग में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अभिषेक कुमार झा ने कहा कि यह क्षेत्र पिछले 25 सालों से विकास के पैमाने से काफी दूर हो चुका है। आमलोगों के लिऐ पंचायत में एकमात्र सरकारी तालाब है जिसके हालत दिन प्रति दिन बद से बतर होती जा रही है। लोगों के लिऐ पीने को स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य और साफ सफाई नहीं है। मीटिंग में उपस्थित दर्जनों साथियों ने मिथिलावादी पार्टी का दामन थामा और आने वाले दिनों में पप्पू मलिक जी के नेतृत्व में पंचायत की सारी मुद्दों को लेकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।
मिथिलावादी चिंतक कृष्णमोहन जी ने कहा कि आने वाले दिनों में मिथिलावादी पार्टी मिथिला की सारी समस्याओं पर अपनी आवाज लोकतांत्रिक तरीके से बुलंद करेगी। मिथिला क्षेत्र जो आजादी से पहले संपन्न हुआ करता था उसकी संपन्नता पुनः स्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। अभिषेक कुमार झा ने पप्पू मालिक और भारत जी को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दिया ।।मैके पर मिथिलवादी नेता संत मिश्रा ,रौशन कुमार आदि उपस्थित थे ।