मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने किया मैराथन बैठक
मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने किया मैराथन बैठक
जिला प्रशासन जिला मोहर्रम कमिटी एवं शांति सदस्यों के साथ मैराथन बैठक सदर एसडीओ, सदर एसडीपीओ, लहेरियासराय थाना अध्यक्ष, बेंता ओपी थाना अध्यक्ष, टाउन थाना अध्यक्ष, कोतवाली थाना अध्यक्ष, यूनिवर्सिटी थाना अध्यक्ष, मब्बी थाना अध्यक्ष, सदर थाना अध्यक्ष बहादुरपुर थाना अध्यक्ष जिला मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ० अब्दुस सलाम @ मुन्ना खान, महासचिव तनवीर आलम, ऑफिस सेक्रेटरी आफताब आलम, डॉ० वारिस,मो० दिलशाद मिन्नतुल्लाह अंसारी के साथ-साथ जिला शांति समिति के सदस्य नवीन सिन्हा,अजय जलान, नारद यादव,अशरफुल हक तमन्ना,मो० उमर मौजूद थे.
एसडीओ सदर ने कहा कि किसी भी हाल में डीजे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर कोई अखड़िया डीजे लेकर आता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं सदर एसडीपीओ ने कहा कि भीड़ में जहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद होते हैं वहां पटाखा छोड़़ना सख्त मना है, किसी के घायल होने की आशंका बढ़ जाती है, जिससे अफरा-तफरी मच जाता है, और लोगों के बीच भगदड़ होने की संभावना हो जाती है इस कारण पटाखा छोड़ना सख्त मना है, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई के भागी होंगे.
वहीं जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुन्ना खान ने कहा कि प्रेशर में पर्व नहीं मनाया जा सकता अगर आप लोग इसी तरह से ज्यादा प्रेशर देंगे तो मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा,फिर जिला प्रशासन ही हमारे मोहर्रम पर्व को संपन्न करने की भागीदार होगी, आगे डॉक्टर मुन्ना खान ने कहा कि हम प्रशासन को हर संभव सहयोग देते हैं, और देते रहेंगे, हो सकता हैं, हमारे बीच में कोई उत्पत्ति घुसकर उत्पाद मचाने की कोशिश करेंगे तो जिला मोहर्रम कमेटी के साथ-साथ जिला प्रशासन भी उसको चिन्हित करने का काम करें, जो कसूरवार हैं, उनका बख्शा नहीं जाए और जो बेगुनाह है उनको फसाया नहीं जाए.
जिला मोहर्रम कमेटी अपनी पूरी ताकत लगाकर जिला प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम संपन्न कराने में कामयाब होगी,वहीं महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि हम लोग हर संभव प्रशासन से सहयोग की उम्मीद रखते हैं, और हम लोग प्रशासन को यकीन दिलाते हैं कि जिला मोहर्रम कमेटी अपनी पूरी ताकत मोहर्रम को शांतिपूर्ण कराने में लगा देगी, जो भी अखाड़ा कानून के दायरे के बाहर काम करेगा जिला मोहर्रम कमेटी उसकी जिम्मेदार नहीं होगी, वही शांति समिति सदस्य नवीन सिन्हा ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला शांति समिति सदस्य सड़क पर मौजूद होंगे, ताकि दोनों समुदाय में आपसी सद्भाव बना रहे, अजय जलान ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मैं मोहर्रम में टावर और कटकी बाजार पर मौजूद रहूंगा,वहीं शत्रुघ्नन प्रसाद यादव उर्फ नारद यादव ने कहा कि शिवधारा और कैदराबाद से आने वाले अखाड़ो को शांतिपूर्ण निकालने का काम प्रशासन के साथ मिलकर मैं करूंगा.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here