शोकाकुल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर संवेदना व्यक्त करने पटना से पहुंची भाकपा नेताओं की टीम

शोकाकुल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर संवेदना व्यक्त करने पटना से पहुंची भाकपा नेताओं की टीम
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शोकाकुल वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर संवेदना व्यक्त करने पटना से पहुंची भाकपा नेताओं की टीम

दरभंगा  ,विगत दिन वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हुई निर्मम हत्या से शोकाकुल सहनी परिवार से मिलने आज यहां पटना से पहुंची भाकपा नेताओं की टीम…..

भाकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य ओमप्रकाश नारायण, प्रमोद प्रभाकर एवं दरभंगा जिला सचिव नारायण जी झा के नेतृत्व में भाकपा नेताओं ने दरभंगा जिला अंतर्गत बिरौल बाजार स्थित मुकेश साहनी के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

भाकपा नेताओं ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि बिहार में कानून की नहीं अपराधियों का राज है।

बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति बद से बत्तर है, बिहार की पुलिस कमाने खाने और नोट बनाने में मस्त है।

भयमुक्त वातावरण स्थापित करने में सरकार पूरी तरह विफल है ,आमजन भय और आतंक के साए में जीने को अभिशप्त है।

भाकपा नेताओं ने शीघ्र ही घटना के उदभेदन करने एवं सभी हत्यायारों को गिरफ्तार करने की मांग की।

नेताओं ने कहा कि हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाकपा सहित महागठबंधन चरणवद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

भाकपा के टीम में पार्टी के राज्य परिषद सदस्य

राम नरेश राय, पार्टी के वरीय नेता रामचरित्र राम, तपेश्वर साफी ,राम उदगार शाह, राणा जवाहर सिंह, शिव कुमार सिंह, सिकंदर ठाकुर ,अमलेश कुमार सिंह, संजय शाह, दिलीप कुमार प्रधान ,अरविंद यादव, रामबली राय, गंगू मुखिया, संजय पासवान, राम नारायण पासवान, हरे राम मंडल ,रामाकांत पासवान आदि शामिल थे।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
  • Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *