सीएम साइंस कालेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने फहराया तिरंगा, गिनाई उपलब्धियां
सीएम साइंस कालेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने फहराया तिरंगा, गिनाई उपलब्धियां
सीएम साइंस कालेज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने किया। मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है और नई-नई योजनाओं एवं रोजगारोन्मुखी गैर पारंपरिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत के साथ हम इसके प्रगति के लिए वचनबद्ध हैं। शिक्षण कार्य के अतिरिक्त महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता रहा है यह अच्छी बात है।
उन्होंने कहा कि अभी तक पांच गैर पारंपरिक शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स के रूप में मशरूम कल्टीवेशन, पीसी हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर्स, हेल्थ केयर एवं हर्बल मेडिसीन पाठ्यक्रम की न सिर्फ शुरुआत कर दी गई है, बल्कि एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीसीए पाठ्यक्रम की शुरूआत की गई है। इसके अतिरिक्त बीबीए एवं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री पाठ्यक्रम महाविद्यालय में शुरू किए जाने को लेकर विश्वविद्यालय की जांच समिति निरीक्षण कर चुकी है। जबकि हमने चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड डिग्री कोर्स के लिए भी प्रस्ताव भेजा है। इसकी स्वीकृति मिलने पर त्वरित रूप से हम इस दिशा में अग्रसर होंगे।
अपने संबोधन में उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में छात्रों की असंतोषजनक उपस्थिति पर नाराजगी जताते कहा कि कक्षाओं में जब तक छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं होगी हम अपने मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति में सफल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि
छात्रों की सुविधा के लिए आइंस्टीन छात्रावास को जहां दुरूस्त किया जा रहा है। वहीं, आर्यभट्ट छात्रावास के पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी तरह, छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर महाविद्यालय के आंतरिक कोष से अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं, प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय को भी जरूरत के अनुसार अधिक सुविधा संपन्न बनाये जा रहे हैं। वहीं पुस्तकालय को छात्रों की जरूरत के अनुरूप ऑनलाइन रीडिंग फैसिलिटी से जोड़ा गया है तथा आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना है। इसके साथ ही पूर्ववर्ती छात्र संघ के पंजीकरण की दिशा में भी तत्परता दिखाई है और आशा है कि इस संघ का पंजीकरण आने वाले कुछ दिनों में संभव हो जाएगा।
मौके पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में बीते दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण किया गया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here