सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखंड में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कारवाई
सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा प्रखंड में बाल मजदूरी के खिलाफ बड़ी कारवाई
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर बचपन बचाओ आंदोलन एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के द्वारा बाल श्रम से बच्चों को मुक्त करवाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस, इकाई सीतामढ़ी मो नजीब अनवर के निर्देशन में बाल श्रम के खिलाफ़ सोनबरसा थाना क्षेत्र में सघन रेस्क्यू अभियान चलाकर आठ बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया हैं। मुक्त बच्चो से होटल, मोटर गैरेज आदि में न्यूनतम मजदूरी से भी कम दैनिक मजदूरी देकर अत्यधिक समय तक कार्य करवाया जाता था ।
बाल श्रम पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस की विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बचपन बचाओ आंदोलन के द्वारा अनूठी पहल कर निरंतर अलग अलग थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाया जा रहा हैं। इन बच्चो से बाल श्रम करवाने वाले नियोजक के विरूद्ध नियमानुसार एफआईआर दर्ज की गई हैं एवं मुक्त बच्चो को बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।बच्चो को बाल श्रम से मुक्त करवाने में बचपन बचाओ आंदोलन के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर एवं सोनबरसा थाना की बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी भवानी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।