Bihar news

हिंदू संगठनों का आज मुजफ्फरपुर बंद, रेलवे स्टेशन परिसर में धार्मिक स्थल तोड़ने पर विरोध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हिंदू संगठनों का आज मुजफ्फरपुर बंद, रेलवे स्टेशन परिसर में धार्मिक स्थल तोड़ने पर विरोध

बिहार के मुजफ्फरपुर में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को बंद बुलाया है। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर 14 हिंदूवादी संगठनों ने मुजफ्फरपुर बंद की तैयारी की है। मुजफ्फरपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक धार्मिक स्थल को तोड़े जाने का ये विरोध कर रहे हैं। बंद को देखते हुए रेल पुलिस और आरपीएफ सतर्क हो गई है। स्टेशन के आसपास सुरक्षा के लिए एंटी राइट बटालियन (एआरबी) और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स (आरपीएसएफ) की तैनाती की गई है।

इसके अलावा शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पदाधिकारी और जवानों को भी गुरुवार शाम से ही तैनात कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर स्टेशन की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।

दूसरी ओर, हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर बंद को सफल बनाने के लिए बैठक की। इसमें विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी भारतीय, मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति के संयोजक अमरेश कुमार विपुल, रमेश केजरीवाल और वैभव मिश्रा ने संबोधित किया।

दरअसल, मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। पिछले दिनों रेलवे ने स्टेशन परिसर में स्थित एक धार्मिक स्थल को रातों-रात तोड़ दिया था। बीते सोमवार को भी कई संगठनों ने इसका विरोध जताते हुए हंगामा किया था। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन में घुसने की कोशिश की, लेकिन रेल पुलिस और आरपीएफ ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान संगठन के लोगों की रेलवे पदाधिकारियों से तीखी बहस भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *