Bihar news

21 जून को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 जून को रामनगर आई.टी.आई. में किया जायेगा जॉब कैंप का आयोजन

दरभंगा •  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 21 जून 2024 (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन कैम्पस, रामनगर, लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में *FINO PAYMENTS BANK Ltd.* *InnovsourceService Pvt.Ltd* द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि FINO PAYMENTS BANK Ltd. नियोजन में कुल 30 रिक्तियाँ हेतु साक्षात्कार के बाद *अभ्यर्थियों* को रोजगार दिया जाएगा।

इसी प्रकार InnovsourceService Pvt.Ltd नियोजन में कुल 200 रिक्तियाँ हेतु साक्षात्कार के बाद *अभ्यर्थियों* को रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन *कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर* पद के लिए 15,000 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त फ्यूल, ESIC, PF, Incentive दिया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को *बिहार* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन *रिटेल सेल्स एसोसिएट्स, सीनियर असिस्टेंट,Picker Packer sorter* पद के लिए 12,500 से 12,994 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त Bonus, ESIC, PF, House Allowance दिया जायेगा, जिसमें अभ्यर्थियों का मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 29 वर्ष निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को *हैदराबाद* में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थी उक्त जॉब कैम्प अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।  इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *