Bihar news

दरभंगा एम्स और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को चालू करने के लिए मिथिलावादी पार्टी का धरना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरभंगा एम्स और सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को चालू करने के लिए मिथिलावादी पार्टी का धरना

लहेरियासराय धरना स्थल पर सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल को चालू करने और दरभंगा एम्स का जल्द से जल्द शिलान्यास करने की मांगो को लेकर मिथिलावादी पार्टी के संगठन मंत्री अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया ।

सभा स्थल को संबोधित करते हुए अभिषेक कुमार झा ने कहा कि 2015 में ही दरभंगा को दरभंगा एम्स का सौगात मिला था । परंतु आज 2024 तक उसके लिए एक ईट तक न लग सकी। वही दूसरी ओर 2016 में सुपरस्पेशलिस्ट प्रोजेक्ट भी दरभंगा को मिला जिसे 2018 तक चालू हो जाना चाहिए था लेकिन अभी तक वह भी चालू न हो सका। कहने को करोड़ो की बिल्डिंग बन गई और बड़ी बड़ी मशीनें आ गई लेकिन आज तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सका। आज स्वास्थ व्यवस्था की स्तिथि मिथिला में दयनीय है। यहाँ इलाज के बदले सिर्फ आश्वाशन मिलता है।

 

मिथिलावादी पार्टी के जिला परिषद सागर नवदीया ने कहा के बड़ी बड़ी पार्टी हमसे सिर्फ चुनाव के समय में बड़े बड़े वादें कर के वोट लेकर चली जाती है ।परंतु हमारे विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं होता ।

मिथिलावादी नेता गोपाल चौधरी और रजनीश प्रियदर्शी ने इस व्यवस्था पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हमलोग गांव गांव जा कर अलख जगाएंगे और सरकार के दोहरी नीति का पर्दाफाश करेंगे ।

माैके पर आवाम मोर्चा के संयोजक चंद्रमोहन जी ने मिथिलावादी पार्टी के इस आंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आंदोलन से ही जन सरोकार की समस्याओं का हल निकाला जा सकता है।

मौके पर केशव चौधरी ,विनय पासवान , दीपक कुमार झा ,कृष्मोहन चौधरी ,गोविंद झा ,लक्ष्य झा , गौतम झा ,राज पासवान ,नवीन सहनी, अविनाश सहनी ,रणवीर चौधरी ,अनीश चौधरी आदि ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *