धोनी नहीं, इस शख्स ने रोहित शर्मा को बनाया दमदार ओपनर!
धोनी नहीं, इस शख्स ने रोहित शर्मा को बनाया दमदार ओपनर!
रोहित शर्मा को ओपनर बनाने का श्रेय हमेशा एमएस धोनी को दिया जाता है. लोगों का मानना है कि धोनी ही वो शख्स हैं जिन्होंने रोहित शर्मा को पहली बार ओपनिंग करने का मौका दिया था. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि रोहित को ओपनर धोनी ने नहीं बल्कि उनके बचपन के कोच ने बनाया था। दिनेश लाड ने बचपन में ही रोहित में छुपे गुणों को पहचान लिया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दिनेश लाड खास तौर पर रोहित शर्मा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा के बचपन के कोच को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘बोरीवली स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने एक टूर्नामेंट का आयोजन किया था. यहां 10, 12, 14 और 16 साल से कम उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उस दौरान हमारे स्कूल की टीम फाइनल तक पहुंच गई थी. विरोधी टीम में रोहित शर्मा खेल रहे थे. इस दौरान वह गेंदबाजी भी करते थे. उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की. मैं उसकी हरकत से पूरी तरह प्रभावित हो गया.
दिनेश लाड ने आगे कहा, मैच खत्म होने के बाद मैंने उसे फोन किया और पूछा बेटा तुम्हारा नाम क्या है? फिर जवाब आया कि वह रोहित शर्मा बोल रहे हैं. मैंने कहा कि अगर तुम्हारे माता-पिता हैं तो उन्हें बुलाओ। मैं उससे बात करूंगा. एक गेंदबाज के रूप में, मैंने उसे अंडर-14 टीम के साथ-साथ अंडर-16 टीम में भी पदोन्नत किया।
उन्होंने रोहित शर्मा के ओपनिंग बल्लेबाज बनने की कहानी पर चर्चा करते हुए कहा, ”मैं स्कूल में इंटरमीडिएट कर रहा था. इसी बीच मैंने देखा कि एक बच्चा मेरी ओर पीठ करके झपकी ले रहा है। इस वजह से मैं उसका चेहरा साफ नहीं देख पाया. लेकिन मैंने देखा कि बच्चे का बल्ला सही आ रहा था. वह अच्छा स्टोक्स खेल रहे थे. ये सब नॉकिंग में हो रहा था. दिनेश लाड के मुताबिक ये देखकर वो हैरान रह गए.
दिनेश लाड ने कहा, “मैंने देखा और सोचा कि इतना अच्छा लड़का कौन है…मैंने ऐसा बल्लेबाज कभी नहीं देखा।” जब मैं स्कूल के अंदर आया तो देखा कि रोहित ही बैटिंग कर रहा था. मैंने पूछा कि क्या आप बल्लेबाजी भी करते हैं? उसने कहा हां सर. मैंने कहा, आपने मुझे इसके बारे में नहीं बताया.
उसने कहा, “सर, मैं आपको कैसे बताऊं?” मैंने कहा- एक काम करो इसे नेट पर खोलो. जिस तरह से उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी की. मैं इतना प्रभावित हुआ कि मैंने उसे गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया।”
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here