मंगल मूर्ति गणपति पूजा समिति के द्वारा राजनगर में स्थित नौलखा प्लेस के हाथी द्वारा के थीम को दर्शाया गया। जिसमें विराजमान है गणपति महाराज
मंगल मूर्ति गणपति पूजा समिति के द्वारा राजनगर में स्थित नौलखा प्लेस के हाथी द्वारा के थीम को दर्शाया गया। जिसमें विराजमान है गणपति महाराज
श्री श्री 108 मंगल मूर्ति गणपति पूजा समिति के सदस्यों ने खंडवाला राजवंश दरभंगा महाराज जो दरभंगा के दूसरे महाराजाधिराज रामेश्वर सिंह के द्वारा मधुबनी जिला के राजनगर में स्थित नौलखा प्लेस के हाथी द्वार का थीम बनाया और उसमें विराजमान हुए गणपति महाराज वही इस मौके पर समिति के अध्यक्ष मोहित कुमार ने बताया कि इस बार श्री श्री 108 मंगल मूर्ति गणपति पूजा समिति के द्वारा दरभंगा के महाराजाधिराज रामेश्वर सिंह महाराज के द्वारा निर्मित राज नगर में नौलखा पैलेस के हाथी द्वार का दृश्य थीम दर्शाने का हम लोगों ने निर्णय लिया हमारे समिति का एक ही लक्ष्य है
अपनी सांस्कृतिक और अपने धरोहर को लोगों को नहीं भूलना चाहिए दरभंगा में बहुत बड़े-बड़े पूजे पंडाल बनाते हैं लेकिन उसे पूजा पंडाल में बाहर के थीम को दर्शाया जाता है परंतु दरभंगा में दरभंगा के खंडवाला राजवंश महाराजाधिराज लक्ष्मेश्वर सिंह रामेश्वर सिंह और कामेश्वर सिंह जी के द्वारा ऐतिहासिक मठ मंदिर एवं धर्मस्थल बनाया गया जो की अद्भुत दिखता है अलौकिक और अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है वही मोहित कुमार ने कहा कि दरभंगा में बहुत सारे समिति बाहर बाहर के स्थान की थीम को दर्शाते हैं और अपने दरभंगा के धरोहर जो धुर्मित होते जा रहा है उसे पर कोई लोग इसका नियमित रूप से लोगों में चर्चा करने का प्रयास नहीं करता है उन्होंने निवेदन पूर्वक कहा है कि दरभंगा में आगामी दुर्गा पूजा आने वाली है दरभंगा महाराज के द्वारा दरभंगा और मधुबनी के अलावा देश-विदेश कई ऐसे राज्यों में ऐतिहासिक मंदिर मठ मंदिर एवं शिक्षालय आदि अलौकिक और अद्भुत रूप में बनाया गया है उसे भी दर्शाया जाए ताकि अपने दरभंगा का जो धरोहर है वह फिर से उजागर हो और अभी के पीढ़ी को इसकी जानकारी प्राप्त होगी वह इस मौके पर उपस्थित सचिव अजय राम महासचिव कृष्ण कुमार कोषाध्यक्ष बादल कुमार 100 सचिव रोशन कुमार करण कुमार उपकोषाध्यक्ष सनी कुमार • विश्वजीत कुमार • संरक्षक मंडल शंभू ठाकुर • संदीप भगत • धर्मवीर प्रसाद साह • गौरी शंकर साह • राजीव प्रकाश मधुकर दर्जनों लोगों ने मिलकर यह समिति मेंनिर्णय लिया।
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here