Firecrackers Ban: सरकार का बड़ा फैसला, इस साल दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन
Firecrackers Ban: सरकार का बड़ा फैसला, इस साल दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन
दिल्ली सरकार ने आगामी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर आज प्रतिबंध लगा दिया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बयान में कहा कि वायु प्रदूषण में मौसमी वृद्धि को कम करने के लिए प्रतिबंध जरूरी है.
पटाखों से प्रदूषण और भी बदतर हो जाता है। राय ने कहा, ”सर्दियों के मौसम में दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने का खतरा रहता है. इस समय पटाखे जलाने से प्रदूषण बढ़ता है.
इस स्थिति को देखते हुए हम पिछले साल की तरह सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहे हैं ताकि लोगों को प्रदूषण से बचाया जा सके। किसी भी प्रकार के पटाखों की ऑनलाइन बिक्री और आपूर्ति पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
दिल्ली में हर साल सर्दी आते ही सब कुछ धुंधला होने लगता है, कोहरे और प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली के लोगों को हर साल इस समस्या से जूझना पड़ता है. हालांकि, सरकार इससे निपटने के लिए हर साल कई तरह के इंतजाम करती है। इसी के चलते हर बार की तरह इस बार भी पटाखों पर बैन लगा दिया गया है.
- Telegram पर फॉलो करे – Click Here
- Whats apps Channel फॉलो करे – Click Here
- Google News ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here