महज 6 महीने में बदल गई तस्वीर, महाराष्ट्र-यूपी में जनता ने पलटी बाजी
महज 6 महीने में बदल गई तस्वीर, महाराष्ट्र-यूपी में जनता ने पलटी बाजी
महाराष्ट्र विधानसभा और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे जहां बीजेपी के लिए अच्छी खबर लेकर आए हैं, वहीं इंडिया अलायंस को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. इतनी बड़ी जीत की उम्मीद शायद बीजेपी नेताओं को भी नहीं थी. जनता ने एक झटके में बीजेपी को महाराष्ट्र में न सिर्फ नंबर वन पार्टी बना दिया बल्कि बहुमत के बेहद करीब भी पहुंचा दिया. यह महाराष्ट्र में बीजेपी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले 2014 के विधानसभा चुनाव में उसे 122 सीटें और 2019 में 105 सीटें मिली थीं।
महाराष्ट्र में 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की सीटें 17 सीटों पर सिमट गईं और बीजेपी को सिर्फ 9 सीटों से संतोष करना पड़ा।चूंकि लोकसभा चुनाव में महाविकास अगारी को 30 सीटें हासिल करने का गौरव हासिल हुआ था, तो छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी की बड़ी संभावना थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को भारी बढ़त दिलाकर भारतीय जनता पार्टी के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया.
लोकसभा चुनाव 2024 में भरत गठजोड़ ने उत्तर प्रदेश में 43 सीटें जीतीं, जिससे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का मनोबल बढ़ा। समाजवादी पार्टी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित थी, लेकिन उससे पहले हुए विधानसभा उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने गेम पलट दिया. कुल नौ सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी सात पर जीतती दिख रही है और एसपी को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ेगा. नौ में से छह सीटें सपा के पास थीं यानी विधानसभा में उसे तीन सीटों का बड़ा नुकसान हो रहा है. सबसे चौंकाने वाला नतीजा मुस्लिम बहुल सीट कुंदरकी से आया, जहां बीजेपी को भारी जीत मिल रही है. इस सीट पर 2002 से स्पा का कब्जा था।
उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या सबसे अधिक है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका इन्हीं दो राज्यों में लगा. इन दोनों राज्यों में कुल 128 सीटें हैं, जिनमें से 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को केवल 54 सीटें मिलीं, जिनमें से बीजेपी को 45 सीटें मिलीं।जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों राज्यों से एनडीए को 106 सीटें मिली थीं.