Bihar news

विशेष शिविर में 318 श्रमिकों का हुआ पंजीकरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विशेष शिविर में 318 श्रमिकों का हुआ पंजीकरण

इस अवसर पर राकेश रंजन उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा,दिनेश कुमार श्रम अधीक्षक योजना-सह-बोर्ड, किशोर कुमार झा,श्रम अधीक्षक, अधिनियम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अलीनगर, श्रीमती अनुराधा सिंह, माननीय मुखिया, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों एवं श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि उपस्थिति थे ।

श्री राकेश रंजन उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के क्रम में पात्र निर्माण श्रमिकों का निबंधन एवं नवीकरण कराया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि निबंधन कराने मे मात्र 50 रुपये एवं नवीकरण कराने हेतु मात्र 30 रुपये सरकारी शुल्क है। उप श्रमायुक्त, दरभंगा द्वारा यह भी बताया गया कि वैसे निर्माण श्रमिक जिनकी सदस्यता समाप्त हो चुकी है, वे निर्माण श्रमिक भी नवीकरण कराकर बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है।

उप श्रमायुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा उपकर राशि की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने अधीनस्थ श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारियों को निदेश दिया कि जिस स्थल पर निर्माण कार्य चल रहा है, नियमानुसार उस नियोजक द्वारा कुल भवन लागत का एक प्रतिशत बोर्ड में जमा करवायें तथा जमा नहीं करने की स्थिति मे दो प्रतिशत जुर्माने की राशि के साथ उपकर की वसूली सर्टिफिकेट द्वारा की जाय।

श्रम अधीक्षक योजना-सह-बोर्ड के द्वारा शिविर मे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं पुरूषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथाः- बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित 14 प्रकार की योजनाओं-मातृत्व लाभ, शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता, नगद पुरस्कार, विवाह के लिये वित्तीय सहायता, साईकिल क्रय योजना, औजार क्रय योजना, भवन मरम्मति अनुदान योजना, पेंशन, विकलांगता पेंशन, दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता, मृत्यु लाभ, परिवार पेंशन एवं पितृत्व लाभ योजनाओ के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

साथ ही विभिन्न योजनाओं केे लाभुको के बीच 12 स्वीकृति आदेश का वितरण किया गया। *आज के विशेष शिविर मे कुल 318 श्रमिकों का बोर्ड मे पंजीकरण किया गया*।

उक्त शिविर मे बमबम कुमार श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी अलीनगर, नवचन्द्र प्रकाश श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बेनीपुर, मोहन कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी दरभंगा सदर, नीतीश कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी किरतपुर, दिलीप कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी केवटी, द्वारा भी शिविर आयोजन स्थल पर पम्पलेट, बुकलेट आदि का वितरण करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में जिसमें अलीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के भी0एल0ई0 एवं पंचायत रोजगार सेवक भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *