बिहार: किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार?
बिहार: किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार?
बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव हैं। सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में ये भी चर्चा होने लगी है कि कौन सा नेता किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा? इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। नालंदा से जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के लिए सीट तक का खुलासा कर दिया है।
नालंदा की इस सीट से चुनाव लड़ने की उठी मांग
जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि निशांत कुमार अगर राजनीति में आते हैं तो इससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश होंगे। जेडीयू सांसद ने कहा कि निशांत कुमार को नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की मांग उठ रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निशांत कुमार को नालंदा के लोग जरूर जिताएंगे।
सीएम नीतीश कुमार से की अपील
जेडीयू सांसद ने निशांत कुमार को इस्लामपुर से टिकट दिए जाने की मांग करते हुए सीएम नीतीश कुमार से अपील भी की है। उन्होंने कहा कि यदि वो यहां से चुनाव लड़ते हैं तो इस्लामपुर की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाकर विधानसभा में भेजेगी।
जोरों से उठ रही मांग
पार्टी नेता शिव कुमार ने सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को अगले विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए प्रशंसा की है। इसे पार्टी के लिए महत्वपूर्ण कदम भी बताया है।
चुनाव को लेकर तेजस्वी ने शुरू किया डिजिटल मंच
बता दें कि बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को एक नये डिजिटल मंच की शुरुआत की और लोगों से ‘एक नया बिहार बनाने’ के लिए एक साथ आने का आग्रह किया।
राज्य के लोग चाहते हैं बदलाव- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘राज्य के लोग बदलाव चाहते हैं। इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है। वे चुनाव में एक नई सरकार चुनना चाहते हैं। हम (राजद) उनकी आवाज बनेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘लोगों को आगे आना चाहिए और इस डिजिटल मंच के माध्यम से एक नया बिहार बनाने में हमारा साथ देना चाहिए।’