बिहार बोर्ड दे रहा JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग का दोबारा मौका, आज से करें आवेदन; जानें डिटेल्स
बिहार बोर्ड दे रहा JEE और NEET की मुफ्त कोचिंग का दोबारा मौका, आज से करें आवेदन; जानें डिटेल्स
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक बार फिर मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग योजना “Super 50” के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना उन मेधावी विद्यार्थियों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं और जेईई और नीट जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। जो विद्यार्थी पहले चयनित नहीं हो पाए थे या किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके थे, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू होकर 1 जुलाई 2025 तक चलेगी।
चयनित विद्यार्थियों को पटना में मिलेगी मुफ्त कोचिंग
इस योजना के तहत चयनित विद्यार्थियों को पटना में दो वर्षीय आवासीय कोचिंग (2025-27) दी जाएगी, जिसमें पूरी तरह से निःशुल्क रहना, खाना और कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को प्रसिद्ध कोचिंग संस्थानों में पढ़ा चुके अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। इन शिक्षकों की मदद से छात्रों को जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की गहराई से तैयारी कराई जाएगी।