नहीं रहीं ‘कांटा लगा गर्ल’: अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन
नहीं रहीं ‘कांटा लगा गर्ल’: अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन
नई दिल्ली: 42 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वालीं एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला को कांटा लगा गाने और बिग बॉस 13 के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति पराग त्यागी शेफाली जरीवाला को बेलेव्यू अस्पताल ले गए. जहां अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने शेफाली को डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया. इसके बाद शेफाली जरीवाला के अंधेरी में स्थिति लोखंडवाला के घर, बीती रात मुम्बई पुलिस पहुंची थी, जहां फोरेंसिक टीम भी उस दौरान मौजूद थी. वहीं पराग त्यागी को अस्पताल से निकलते हुए देखा गया. इस खबर से सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में पति नजर आए दुखी
कब आएगी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट?
जानकारी के मुतबाकि, बीती रात करीब 12:30 बजे शेफाली का शव अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) ने कहा- शेफाली का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
शेफाली के पति समेत पुलिस ने दर्ज किया 4 लोगों का बयान
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है. पराग के घर पर ही उनका बयान दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली के मौत के मामले में पुलिस ने अभी तक 4 लोगों का बयान लिया है. हालांकि, पुलिस को अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.