Bihar news

टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में बवाल; ग्रामीणों ने शिक्षक को धुना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टीचर पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में बवाल; ग्रामीणों ने शिक्षक को धुना

मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र स्थित टरमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उस समय हंगामा मच गया, जब छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़खानी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. छात्राओं ने घर जाकर अपनी आपबीती माता-पिता को बताई, जिसके बाद अभिभावक और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.

मुजफ्फरपुर जिले के कांटीप्रखंड के एक स्कूल के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपित शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसको कमरे में बंद कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद आरोपित शिक्षक व स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर थाने आए। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा से अश्लील हरकत व बातचीत करने का आरोप शिक्षक पर लगाया गया है।

हिरासत में लेकर आरोपित शिक्षक व प्रभारी एचएम से पूछताछ की जा रही है। मामले में छात्रा के अभिभावकों को आवेदन देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल के शिक्षक पर अश्लील बातचीत व हरकत करने की शिकायत की। इससे पहले भी छात्रा कई बार इस तरह की शिकायत कर चुकी थी।

इससे गुस्साए परिजन व ग्रामीण स्कूल पहुंचे व शिक्षक को पकड़ लिया। पिटाई के बाद आरोपित शिक्षक को कमरे में बंद कर दिया गया। इस दौरान अभिभावकों व ग्रामीणों ने पुलिस और शिक्षा विभाग से आरोपित शिक्षक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने व स्कूल से हटाकर बर्खास्तग करने की मांग की।

इस मामले में कांटी प्रखंड शिक्षा अधिकारी रामयतन प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी को जांच रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शाम में पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने छात्रा व उसके परिजन के साथ थाने पर आरोपित शिक्षक से मामले में पूछताछ की। बताया कि देर रात तक मामले में आवेदन नहीं मिला। फिलहाल, दोनों शिक्षकों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *