पुनौरा धाम सीता मंदिर का अगस्त में होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट से 882 करोड़ रुपये की मंजूरी
पुनौरा धाम सीता मंदिर का अगस्त में होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट से 882 करोड़ रुपये की मंजूरी
बिहार के सीतामढ़ी में स्थित मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में प्रस्तावित सीता मंदिर का अगस्त में शिलान्यास किया जाएगा। मंदिर निर्माण और क्षेत्र के विकास के लिए एक विस्तृत योजना को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। सीएम ने कहा कि इस योजना का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का शिलान्यास आगामी अगस्त महीने में किया जाएगा। इसके लिए सभी वरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग पुनौरा धाम सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण जल्द पूरा कराने के लिए कृत संकल्पित हैं। इसका श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर समग्र विकास किया जाएगा। पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण सभी देशवासियों के लिए और विशेष रूप से बिहार वासियों के लिए सौभाग्य एवं गर्व की बात है।
मुख्य सचिव की देखरेख में बनेगा मंदिर
पिछले सप्ताह ही राज्य सरकार ने पुनौरा धाम में जानकी मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का पुनर्गठन किया था। बिहार के मुख्य सचिव को पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति का चेयरमैन बनाया गया। उनकी देखरेख में ही इस मंदिर का निर्माण होगा। इस ट्रस्ट में कुल 9 सदस्य होंगे, जिनमें राज्य के विभिन्न विभागों के सचिव के साथ ही डीएम, डीडीसी और पुनौरा धाम मठ के महंत शामिल हैं। राज्य के विकास आयुक्त को इस न्यास समिति का उपाध्यक्ष और डीडीसी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नीतीश सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने में भी पुनौरा धाम में विकास कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। यह बजट क्षेत्र में पर्यटक सुविधाएं और बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अदिग्रहण करने को लेकर स्वीकृत हुआ था। इसके तहत 50 एकड़ से ज्यादा की भूमि को अधिग्रहित किया जाना था।