Bihar news

अब प्रशांत किशोर के हुए मनीष कश्यप! चनपटिया से जन सुराज के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब प्रशांत किशोर के हुए मनीष कश्यप! चनपटिया से जन सुराज के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव?

Manish Kashyap Jansuraaj: बिहार की राजनीति में एक और नया मोड़ आ गया है. यूट्यूबर और नेता मनीष कश्यप ने औपचारिक रूप से जनसुराज पार्टी का दामन थामने का ऐलान कर दिया है. अपने स्पष्ट तेवर और जन मुद्दों को लेकर मुखर रहने वाले मनीष कश्यप अब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप ने एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें देखा जा रहा है कि मनीष जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर को भारतीय संविधान की प्रति भेंट कर रहे हैं. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-

“करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है. अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद मैं यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को औपचारिक रूप से जन सुराज से जुड़ रहा हूं.”

बीजेपी को अलविदा कह चुके हैं मनीष

दरअसल हाल ही में मनीष कश्यप ने बीजेपी को अलविदा कहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने पर मजबूर किया गया. गलती हो गई जो बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके लिए उन्होंने लोगों से माफी मांगी थी बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी जमकर हमला बोला था. एक साल के अंदर ही वो बीजेपी से बाहर आ गए और अब जन सुराज में जाने को तैयार हैं.

चर्चा इस बात की है कि मनीष कश्यप चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि इससे पहले वो  2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने लोगों से पूछा है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना चाहिए और किस पार्टी से चुनाव लड़ना चाहिए या अकेले लड़ना चाहिए. बिहार में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में मनीष कश्यप के पार्टी छोड़कर जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी तमाम चर्चाएं चल रही हैं.

कब चर्चा में आए थे मनीष कश्यप

बता दें कि मनीष कश्यप का असल नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. मनीष कश्यप उस वक्त जबरदस्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि बिहार के प्रवासी मजदूरों को तमिलनाडु में परेशान किया जा रहा है.

हालांकि तमिलनाडु की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. बाद में मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी. उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया और अब वो जम सुराज का दामन थामने वाले हैं. देखना होगा कि कश्यप अब किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

जन सुराज में नई उम्मीद

प्रशांत किशोर की अगुआई में चल रही जन सुराज यात्रा अब बिहार के युवाओं को तेजी से आकर्षित कर रही है. मनीष कश्यप जैसे चर्चित चेहरे का जुड़ना पार्टी के लिए न केवल प्रतीकात्मक, बल्कि रणनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है.

स्वास्थ्य व्यवस्था पर सीधा हमला

मनीष ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से है. “मैं उस कुर्सी से लड़ रहा हूं, जिस पर बैठकर आम आदमी को लूटा जा रहा है. ”अब मनीष कश्यप जन सुराज के टिकट पर चनपटिया से चुनाव लड़ सकते हैं. उनका दावा है कि वे किसी भी पार्टी की कठपुतली नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि “अब मैं खुलकर जनता के मुद्दे उठाऊंगा और राजनीति को सेवा का माध्यम बनाऊंगा.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *