बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स: राजद बोली…’नीतीश के चेहरे पर चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए पीएम मोदी को आगे किया’
बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स: राजद बोली…’नीतीश के चेहरे पर चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए पीएम मोदी को आगे किया’
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में गया शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों और दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों पर स्लोगन लिखा गया है सोच दमदार, काम असरदार फिर एक बार एनडीए सरकार। माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन ने पोस्टर लगाकर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
इन पोस्टरों पर राजद विधायक सह पार्टी प्रवक्ता सतीश दास ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए को अब समझ में आ गया है कि नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार विधानसभा चुनाव नहीं जीता जा सकता है, इसलिए अब नरेंद्र मोदी जी को आगे किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पोस्टर में दोनों नेताओं की संयुक्त तस्वीर से यह साफ झलक रहा है कि एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है।
सतीश दास ने कहा कि पहली बार पटना के जदयू कार्यालय में भी प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर एक साथ लगाई गई है। इससे साफ है कि जदयू अब भाजपा में विलीन होने की तैयारी में है। पहले तो नीतीश कुमार खुद भाजपा में घुले-मिले थे, अब अपनी पूरी पार्टी को भी भाजपा में मिलाने को तैयार दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। ऐसे में गया सहित पूरे प्रदेश में पोस्टर-पॉलिटिक्स ने चुनावी हलचल को और तेज कर दिया है।