बिहार चुनाव से पहले PK की ‘भविष्यवाणी’; नीतीश को 25 सीट आई तो छोड़ दूंगा सियासत…
बिहार चुनाव से पहले PK की ‘भविष्यवाणी’; नीतीश को 25 सीट आई तो छोड़ दूंगा सियासत…
पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार का जाना तय है। ये सिर्फ मैं ही नहीं कह रहा हूं। पिछले डेढ़ महीने से जो लोग जनसभाओं में जा रहे हैं और लोगों की बात सुन रहे हैं, लोगों की प्रतिक्रिया देख रहे हैं। जिन गांवों और छोटे शहरों में हम जा रहे हैं, वहां शायद ही कोई नेता पहुंचता है, और जो भीड़ वहां आ रही है, वो सिर्फ प्रशांत किशोर को सुनने नहीं आ रही है। ये वो लोग हैं जो आरजेडी और नीतीश-बीजेपी की 2-पार्टी व्यवस्था की गतिविधियों और डिलीवरी से खुश नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इनमें से किसी एक को वोट देते हैं क्योंकि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
बिहार में एनडीए की सरकार नहीं
प्रशांत किशोर ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिहार को नवंबर में नया मुख्यमंत्री मिलेगा। पीके डंके की चोट पर कहा कि बिहार को नवंबर में नया मुख्यमंत्री मिलेगा और इसे आप लिखकर ले लीजिए। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। अगर ऐसा हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैंने बंगाल में भी कहा था और अभी भी कह रहा हूं, बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी।
बीजेपी 100 सीटों के लिए लड़ रही
प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि बीजेपी बिहार में 100 सीटों के लिए लड़ रही है, जबकि बहुमत के लिए 120 सीटें चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। इस बार परिवर्तन होगा। विधानसभा चुनाव 2025 में बिहार की जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी।
बिहार में लालू यादव बड़ा फैक्टर
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोग 30-35 साल से वही चीजें देख रहे हैं और अब बदलाव चाहते हैं। पीके के अनुसार, लोकसभा चुनाव में एनडीए को 30 से ज्यादा सीटें इसलिए मिलीं क्योंकि लालू यादव एक बड़ा फैक्टर थे। उन्होंने दावा किया कि बिहार के लोग बीजेपी और जेडीयू को इसलिए वोट देते हैं ताकि लालू यादव फिर से सत्ता में न आएं।