Bihar news

दरभंगा: पीजी की छात्रा मोनिका कुमारी लापता…समस्तीपुर से दरभंगा तक पुलिस कर रही तलाश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरभंगा: पीजी की छात्रा मोनिका कुमारी लापता…समस्तीपुर से दरभंगा तक पुलिस कर रही तलाश

बिहार के दरभंगा के सीएम कॉलेज से पीजी की छात्रा मोनिका पिछले पांच दिनों से गायब है। पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। मोनिका के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और एसएसपी से भी मिले हैं। एसएसपी के आदेश पर अब SDPO के नेतृत्व में SIT टीम बनाई गई है। टीम मोनिका को ढूंढने के लिए कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। छात्र संगठन भी मोनिका की सुरक्षित बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी समस्तीपुर जिले के पाहेपुर गांव की रहने वाली है। वह ट्रेन से अकेले कॉलेज आती थी और शाम तक घर लौट जाती थी। यह सिलसिला पिछले एक साल से चल रहा था मोनिका के पिता को चिंता है कि उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह कोई गलत कदम नहीं उठा सकती। मुझे चिंता है कि कहीं उसके साथ कुछ गलत न हो जाए।

वहीं, छात्र संगठनों ने कॉलेज परिसर से छात्रा के गायब होने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मिथिला स्टूडेंट यूनियन जैसे संगठनों ने एसएसपी और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रजिस्टर से मिलकर मोनिका की सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है। SIT टीम के प्रमुख SDPO राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन पकड़कर समस्तीपुर से पहुंची थी दरभंगा

छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि 27 जून को उनकी बेटी समस्तीपुर से 7 बजे ट्रेन पकड़कर दरभंगा के सीएम कालेज के लिए निकली थी. दरभंगा पहुंचने के बाद उसने फोन करके बताया था कि वह राजकुमारगंज में है. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, जब बेटी से बातचीत नहीं हो पा रही थी और मोबाइल बंद आ रहा था, तो मैंने कालेज आकर खोजबीन की. लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली. कालेज के सीसीटीवी फुटेज में वह कालेज में आती हुई दिख रही है, लेकिन छुट्टी के बाद निकलती हुई नहीं दिख रही है. थक-हारकर मैंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस से मदद मांगी.

कॉलेज के प्रिंसिपल छात्रा के बारे में नहीं बता रहे

पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी करीब पांच दिनों से लापता है और उसका कोई पता नहीं चल सका है.  दरभंगा पुलिस भी अब तक कोई कार्रवाई करती हुई नजर नहीं आ रही है. पिता ने कहा कि वे एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से भी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल छात्रा के संबंध में ज्यादा जानकारी देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

कॉलेज के सीसीटीवी में उनकी बेटी सुबह 8 बजकर 59 मिनट पर मुख्य गेट से प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही है, उसके बाद 9 बजकर 2 मिनट पर वह दूसरे तल्ला पर भी नजर आ रही है. दोपहर 2 बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उसके बाद उनकी बेटी का कॉलेज से निकलते हुए कोई वीडियो नहीं दिख रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *