Bihar news

बिहार को एक और तोहफा, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे इन 11 जिलों से गुजरेगी; 3 राज्यों को होगा लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार को एक और तोहफा, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे इन 11 जिलों से गुजरेगी; 3 राज्यों को होगा लाभ

केंद्र सरकार ने रक्सौल-हल्दिया छह लेन एक्सप्रेस-वे का मार्ग (एलाइनमेंट) मंजूर कर दिया है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की एलाइनमेंट अप्रूवल कमेटी ने यह फैसला लिया। बिहार के 11 जिलों से गुजरने वाली इस सड़क की कुल लंबाई 585.350 किमी होगी। एलाइनमेंट की मंजूरी प्राप्त होने के साथ सड़क के बनने का रास्ता साफ हो गया है। भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से शुरू होकर मोतिहारी, शिवहर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर, देवघर, दुमका, आसनसोल-दुर्गापुर, हल्दिया तक बनने वाली यह सड़क दो देशों भारत और नेपाल के साथ ही बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए उपयोगी साबित होगी।

परियोजना के लिए 60 मीटर चौड़ाई में कुल 4886 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। इधर, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक में कहा कि इस सड़क के लिए भू-अर्जन शीघ्र शुरू हो जाएगा।

20 घंटे का सफर 11 घंटे में होगा

अभी रक्सौल से हल्दिया के लिए जीटी रोड और पटना-सीतामढ़ी होकर 20 घंटे में आना-जाना पड़ रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से मात्र 11 घंटे में सफर पूरा हो सकेगा। आधा समय लगने के कारण भारत-नेपाल के साथ ही बिहार का झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *