Sports News

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत पर दिग्गजों ने क्या कहा…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत पर दिग्गजों ने क्या कहा…

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने उस समय इतिहास रचा जब एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाई। भारत की ही नहीं बल्कि एजबेस्टन में यह किसी भी एशियाई टीम की पहली टेस्ट विक्ट्री है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। कोहली ने पहले मैच को लेकर तो कोई पोस्ट नहीं किया था, मगर दूसरे मैच के खत्म होते-होते उनके दो पोस्ट सामने आए। विराट कोहली ने भारत की जीत पर रिएक्ट किए लेटेस्ट पोस्ट में शुभमन गिल समेत तीन खिलाड़ियों को मेंशन किया है।

इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

वीरेंद्र सहवाग ने जीत पर बधाई देते हुए कहा कि शुभमन गिल के 430 रनों को याद किया जाना चाहिए. लेकिन जिस तरह पहली पारी में गेंदबाजों के लिए मदद नहीं होने के बावजूद मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने शानदार प्रदर्शन किया, वो बेहतरीन था.

 

 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल की पारियों की तारीफ़ की, उन्होंने दूसरी पारी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी को भी सराहा. उन्होंने आकाश दीप की तारीफ़ करते हुए कहा कि जिस गेंद पर उन्होंने जो रुट को आउट किया, वो इस सीरीज की सर्वश्रेष्ठ गेंद थी. उन्होंने मोहम्मद सिराज की कैच की तारीफ़ करते हुए उन्हें ‘Jonty Siraj’ कहा.

 

विराट कोहली ने लिखा, “एजबेस्टन में भारत की शानदार जीत. निडरता से खेले और इंग्लैंड को लगातार तंग किया. शुभमन ने बल्ले और फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. सिराज और आकाश ने इस पिच पर जिस तरह की गेंदबाजी की, उसके लिए अलग से उल्लेख होना चाहिए.”

 

शिखर धवन ने लिखा, “टीम इंडिया ने क्या ऐतिहासिक टेस्ट जीता है! शुभमन की शानदार कप्तानी और दूसरी पारी में आकाश दीप ने शानदार 6 विकेट लिए. और एक ही टेस्ट मैच में 1000 से ज़्यादा रन, जो पहले कभी नहीं हुआ!”

 

 

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! टीम की जुझारूपन और दृढ़ता को देखना अद्भुत था. बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और टीम का इतने धैर्य के साथ नेतृत्व करने के लिए शुभमन को बधाई. आपकी कप्तानी की शानदार शुरुआत. सिराज और आकाशदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भविष्य के मैचों के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.”

 

मनोज तिवारी ने लिखा, “भारत एजबेस्टन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है. अपने भाई आकाश दीप के लिए बहुत खुश हूं. घर से दूर किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे बेहतरीन मैच जीतने वाला प्रदर्शन. भारत ने शानदार अंदाज में सीरीज बराबर की. युवा शुभमन गिल ने जिस तरह से दबाव में टीम का नेतृत्व किया, उससे मैं बहुत खुश हूं. शानदार प्रदर्शन!”

 

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. शुभमन गिल ने इसमें 269 रन बनाए थे. इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई, मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए थे. भारत ने दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित कर दी थी, गिल ने इसमें 161 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. इंग्लैंड दूसरी पारी में 271 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने 336 रनों से मैच जीत लिया, जो भारत की रनों के आधार पर विदेशी जिमीं पर सबसे बड़ी जीत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *