Bihar news

बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद; मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद; मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

Katihar Internet Ban: मुहर्रम को लेकर रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई जगहों पर आपसी झड़प के मामले भी आए. कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जुलूस के दौरान पथराव हुए. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में पुलिसकर्मी समेत कई लोग जख्मी भी हुए. स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. लेकिन सावधानी के तौर पर 24 घंटे के लिए कटिहार में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.

पटना से प्रशासन की पैनी नजर

मुहर्रम के जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद एहतियात के तौर पर पूरे शहर में 24 घंटे के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई। इस संबंध में बिहार के गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी के मुताबिक सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। छिटपुट कुछ घटनाएं हुई हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। जैसे सूचना मिल रही है, स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच रहा है। जहां भी अतिरिक्त बल की जरूरत थी, वहां मुहैया कराया गया है। जिला प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

डीएम-एसपी और पूर्व डिप्टी सीएम भी पहुंचे

इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी पथराव में जख्मी हो गए. एक बाइक समेत कुछ अन्य वाहनों के भी क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. लोगों को शांत कराया गया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और एमएलसी अशोक अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया.

क्यों बंद किया गया इंटरनेट?

घटना को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी ने कहा कि छिटपुट घटना हुई थी. अब स्थिति पूरी नियंत्रण में है. सावधानी के तौर पर 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गयी है. ताकि कोई अफवाह नहीं फैले. इधर, प्रशासन और प्रबुद्ध लोगों ने लोगों से संयम बरतने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

क्यों बिगड़ा माहौल?

दरअसल, जब बारबन्ना का ताजिया जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए नया टोला महावीर मंदिर के पास पहुंचा तो अखाड़ा में ही शामिल लोगों का आपस में विवाद हो गया. इस दौरान एक स्थानीय महिला को चोट लग गयी. जब उसके पति ने विरोध किया तो अखाड़ा में शामिल अराजक तत्वों ने उसके पति को पीट दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. स्थिति अब नियंत्रण में है.

अफवाह से बचने की अपील

कटिहार के डीएम मनीष कुमार मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने ये भी कहा कि लोग अफवाह न फैलाएं। किसी तरह की भ्रामक स्थिति उत्पन्न ना करें। कटिहार के सांसद तारिक अनवर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर शांति की अपील की। उन्होंने कहा, ‘कटिहार वासियों से मेरा निवेदन है, गुजारिश है, हमें शांति व्यवस्था को बनाए रखना है। कटिहार हमेशा से आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध रहा है। आज जो घटना कटिहार में हुई है वह दुखद है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *