Bihar news

समस्तीपुर बैंक लूटकांड: 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुआ अहम खुलासा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समस्तीपुर बैंक लूटकांड: 13 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुआ अहम खुलासा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की समस्तीपुर शाखा से नौ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की लूट मामले में एसटीएफ और जिला पुलिस ने 13 लोगों को दबोचा है. इनके पास से करीब तीन किलो सोना, दो देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस के अनुसार, वारदात की साजिश बैंक के ही दो कर्मियों की मिलीभगत से रची गयी थी. अपराधियों ने कुल 9.75 किलो सोना और 15 लाख रुपये नकद लूटे थे. लगभग तीन किलो सोना पुलिस ने बरामद कर लिया है. शेष की तलाश में छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपितों में वैशाली के रविश कुमार, करमवीर उर्फ धर्मवीर कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक साह, हरीशचंद्र राय के साथ समस्तीपुर के रंधीर कुमार, दीपक उर्फ मुंशी कुमार, अनुराधा देवी, फूलपरी देवी, रमेश झा, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश उर्फ गोलू यादव और सविता देवी शामिल हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोलू यादव पर सबसे अधिक 21 मुकदमे दर्ज हैं. रविश पर नौ, करमवीर पर 14, जबकि रंधीर और दीपक पर आठ-आठ आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

बैंक कर्मियों ने ही रची थी साजिश

पकड़े गए आरोपियों में वैशाली के रविश कुमार, करमवीर उर्फ धर्मवीर कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक साह, हरीशचंद्र राय के साथ समस्तीपुर के रंधीर कुमार, दीपक उर्फ मुंशी कुमार, अनुराधा देवी, फूलपरी देवी, रमेश झा, अभिषेक गुप्ता, अखिलेश उर्फ गोलू यादव और सविता देवी शामिल है. पुलिस का कहना है कि गोलू यादव पर सबसे अधिक 21 मुकदमे दर्ज हैं. रविश पर 9, करमवीर पर 14, जबकि रंधीर और दीपक पर आठ-आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसटीएफ ने कहा कि लूट की योजना बैंक से जुड़े अभिषेक गुप्ता और लोन एजेंट रमेश झा ने ही मिलकर बनाई थी.

बैंक कर्मी ने ही गिरोह को दी थी गुप्त जानकारी

एसटीएफ ने बताया कि अभिषेक बैंक द्वारा गोल्ड लोन के सोने की शुद्धता जांच के लिए अधिकृत था. बैंक के अंदर मौजूद आभूषणों और सुरक्षा से जुड़ी तमाम गोपनीय जानकारी उसने रमेश के माध्यम से गिरोह तक पहुंचाई थी. इस सूचना के आधार पर ही पूरी लूट को अंजाम दिया गया. पुलिस द्वारा की जा रही जांच में यह बात सामने आई है कि अपराधियों ने कुल 9.75 किलो सोना और 15 लाख रुपये नकद लूटे थे. पुलिस ने अब तक करीब तीन किलो सोना बरामद किया है. बाकी की तलाश में जुटी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पूछताछ में कई सुराग मिले: एडीजी

एसटीएफ एडीजी कुंदन कृष्णन के अनुसार, समस्तीपुर लूटकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यह संगठित गिरोह पहले भी कई राज्यों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे अन्य खुलासों की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *