Bihar news

MBBS की पढ़ाई के दौरान विदेश में हुआ प्यार; रूस की लड़की बनी बिहार की बहू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MBBS की पढ़ाई के दौरान विदेश में हुआ प्यार; रूस की लड़की बनी बिहार की बहू

‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’. इस कहावत को साकार करते हुए कटिहार के नवाबगंज निवासी डॉक्टर अनुभव शाश्वत और रूस की आर्किटेक्ट छात्रा अनाथासिया ने प्यार की एक मिसाल कायम कर दी. रूसी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान शुरू हुई दोस्ती अब सात जन्मों के बंधन में बंध चुकी है. अनाथासिया ने भारत आकर पूरी सनातन परंपरा के अनुसार कटिहार के दुर्गा मंदिर में अनुभव शाश्वत से विवाह कर लिया.

रूस में शुरू हुई प्रेम कहानी

वर्ष 2017 में अनुभव शाश्वत रूस की एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए गए थे. 2020 में उनकी मुलाकात वहीं आर्किटेक्ट की छात्रा अनाथासिया से हुई. उस वक्त दुनिया में कोरोना काल का दौर चल रहा था, ऐसे समय में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई जो जल्द ही प्यार में बदल गई.

भारत लौटने के बाद भी बना रहा संपर्क

2022 में डॉक्टर बनने के बाद अनुभव भारत लौट आए और मेडिकल लाइसेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए. लेकिन रूस में रह रही अनाथासिया से उनका संपर्क बना रहा. इस बीच अनाथासिया भारत आई, अनुभव ने उसे अपने परिवार से मिलवाया, भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाज दिखाए और फैसला उसी पर छोड़ा.

सजे-धजे लाल जोड़े में विदेशी बहू

शादी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनस्तासिया पूरी तरह भारतीय दुल्हन के रूप में सजी हुई नजर आ रही हैं. लाल जोड़ा, मेंहदी लगे हाथ, चूड़ियां और 16 श्रृंगार ने सभी को हैरान कर दिया. जब मंडप में अनस्तासिया ने वरमाला पहनाई, तो तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल गूंज उठा.

भारतीय संस्कृति की दीवानी है अनस्तासिया

अनस्तासिया भारत आने से पहले कई बार दिल्ली आई थीं और यहां रहकर भारतीय संस्कृति को करीब से समझा. दूल्हे की बहन निशा बताती हैं, “भाभी बेहद संस्कारी हैं, बड़ों का आदर करती हैं और सभी का आशीर्वाद पैर छूकर लेती हैं, even हमारे नौकरों का भी. ऐसी सादगी तो आजकल भारतीय लड़कियों में भी कम देखने को मिलती है.” वहीं दूल्हे की मां रूबी देवी भी अपनी विदेशी बहू से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, “पहली रसोई में उसने खीर बनाई थी. वो हमारे घर की परंपराओं को समझती है और उसे अपनाने की कोशिश करती है.”

अब दिल्ली में ICU डॉक्टर हैं अनुभव

डॉ. अनुभव वर्तमान में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में ICU विशेषज्ञ के तौर पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल विदेश जाने की कोई योजना नहीं है. अब वे अपनी पत्नी अनस्तासिया के साथ भारत में ही जीवन की नई शुरुआत कर चुके हैं. कटिहार के लोगों के लिए यह शादी केवल चर्चा का विषय नहीं, बल्कि एक मिसाल बन गई है. जहां प्यार ने न जात देखी, न देश, बस दिल और संस्कारों को महत्व दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *