नीतीश कुमार आज बिहार के 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में भेजेंगे 1227 करोड़ रुपये
नीतीश कुमार आज बिहार के 1 करोड़ 11 लाख लोगों के खाते में भेजेंगे 1227 करोड़ रुपये
Bihar Pension Yojana: बिहार में शुक्रवार का दिन सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के लिए ऐतिहासिक बनेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में कुल 1227.27 करोड़ रुपये की पेंशन राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए ट्रांसफर करेंगे. खास बात यह है कि पहली बार लाभार्थियों को बढ़ी हुई दर 1100 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन मिलने वाली है. सरकार ने हाल ही में दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दी थी. इस फैसले का लाभ आज सीधे तौर पर राज्य के जरूरतमंद तबकों को मिला है.
सरकार का फैसला
पिछले महीने ही बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था। इस फैसले के तहत दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की गई थी। पहले यह राशि 400 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 1100 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है। यह पहली बार है जब लाभार्थियों को बढ़ी हुई राशि मिलेगी। इससे राज्य के लाखों पेंशनधारियों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी। सरकार का यह कदम सामाजिक सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बिहार के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा भी मिलेगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है।
बुजुर्गों को पेंशन
मुख्यमंत्री चाहते हैं कि पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा है कि पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध कराया जाए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि अस्वस्थता की स्थिति में उन सभी को उचित निःशुल्क उपचार मिल सके। सीएम नीतीश ने गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के संबंध में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें और इसीलिए स्वास्थ्य विभाग को उक्त निर्देश दिया गया है।
नीतीश कुमार का बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य में समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों को उनका पूरा हक और सम्मान मिले। ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है। उन्होंने 11 जुलाई के दिन को राज्य की एक बड़ी आबादी के लिए अत्यंत खुशी का दिन बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। शुक्रवार को एक करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ की राशि भेज दी जाएगी। इससे राज्य के पेंशनधारियों को आर्थिक रूप से बड़ी राहत मिलेगी।
‘हर तबके को हक और सम्मान’- नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को राज्य की सामाजिक प्रतिबद्धता के रूप में दर्शाया. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को उनका हक और सम्मान दिलाना सरकार की प्राथमिकता रही है. उन्होंने लिखा, “11 जुलाई का दिन राज्य की बड़ी आबादी के लिए खुशी का दिन है. हमने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है, और अब वह राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो रही है.”
नीतीश के भाषण का जिलों में होगा प्रसारण
मुख्य सचिव की ओर से सभी डीएम को कहा गया है कि राज्य स्तर पर शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रमों का जिलों और प्रखंडों में भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसकी समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थी सीधे सीएम का भाषण सुन सकेंगे। सभी आयोजन स्थलों पर राज्य सरकार की ओर से एक शॉर्ट फिल्म और टीवी विज्ञापन भी दिखाया जाएगा।