वैशाली में ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की लूट, गन पॉइंट पर गहने उठा ले गए लुटेरे; थाना के पास वारदात
वैशाली में ज्वेलरी शॉप से 20 लाख की लूट, गन पॉइंट पर गहने उठा ले गए लुटेरे; थाना के पास वारदात
वैशाली जिले के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पास गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरौल बाजार में एक आभूषण दुकान दिनदहाड़े डकैती हुई है। छह नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर सोना-चांदी के करीब 20 लाख रुपये का आभूषण लूट लिया। यह घटना थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर शुक्रवार की दोपहर को हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और गोरौल थाना की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार से घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी शुरू कर दी गई। पुलिस घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और बदमाशों के भागने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।