Bihar news

महागठबंधन ने की 5 घंटे का मंथन, NDA को पटखनी देने के लिए चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महागठबंधन ने की 5 घंटे का मंथन, NDA को पटखनी देने के लिए चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

 पटना। तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पर शनिवार को होने वाली महागठबंधन की बैठक में घटक दलों के नेता साझा घोषणा-पत्र पर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक के एजेंडे में कई विषय हैं, जिनमें घोषणा-पत्र सर्वाधिक प्रमुख है।

इधर के महीनों में अपनी घोषणाओं और उनके क्रियान्वयन से नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार महागठबंधन को मुद्दों पर हथियार-विहीन करती जा रही है। ऐसे में महागठबंधन के समक्ष एक ऐसा साझा घोषणा-पत्र जारी करने की चुनौती बन गई है, जिसमें सभी वर्ग-समाज को संतुष्ट करने वाला हो।

घोषणा-पत्र मेंं सभी घटक दलों के प्रमुख मुद्दे समाहित होंगे। गुरुवार को हुई साझा घोषणा-पत्र उप समिति की बैठक में इस पर सहमति बनी। इन मुद्दों में राजद और कांग्रेस के मुद्दों को वरीयता मिलना तय है। वे मुद्दे प्रत्यक्ष लाभ व नकदी हस्तांतरण से संबंधित हैं, जिनके प्रति जनता का सहज आकर्षण संभव है।

तेजस्वी यादव ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में आरजेडी के तमाम घटक दल कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी, भाकपा माले, सीपीआई और सीपीएम के नेता मौजूद रहें. चुनाव को लेकर इस बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई और कई अन्य रणनीतियों पर भी बातचीत हुई.

पांच घंटे तक चली समन्वय समिति की बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी की अध्यक्षता में पांच घंटे तक महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक चली. बैठक के बाद VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि चुनावी तैयारियों की रणनीति पर मंथन हुआ है. सीट शेयरिंग पर भी बातचीत हुई है, सहयोगी दलों ने बैठक से पहले सीटों को लेकर अपनी दावेदारी की सूची सौंप दी है. सूची सौंप दी गई है. सीट शेयरिंग जल्द हो जाएगा. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान पर विस्तृत चर्चा हुई है. मतदाता का नाम मतदाता सूची से न कटे इसका ध्यान रखना है.

बीएलओ अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, चुनाव आयोग का काम ठीक से नहीं हो रहा. इस मुद्दे को लेकर बूथ स्तर तक हम लोग जाएंगे. गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा आरएलजेपी की एंट्री महागठबंधन में होगी या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ सब व्यवस्था हो जाएगी, चर्चा हुई है.

बैठक में साझा घोषणा पत्र पर भी मंथन

बैठक में महागठबंधन के साझा घोषणा पत्र पर भी मंथन हुआ है. महागठबंधन का कुनबा बढ़े, इस पर वार्ता हुई है. क्योंकि महागठबंधन के तमाम घटक दलों का कहना है कि हमारा मकसद एक है. वह एनडीए को सत्ता से बाहर करना. किसी भी मुद्दे पर पेंच नहीं है. मजबूती से महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है. चेहरे को लेकर कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है.

महागठबंधन की पिछली चार बैठकें

  • 17 अप्रैल को पहली बैठक में समन्वय समिति के गठन का निर्णय हुआ था। उसकी कमान तेजस्वी को मिली थी।
  • 24 अप्रैल को दूसरी बैठक में समन्वय समिति में 21 सदस्यों के साथ पांच उप-समितियां बनाने का निर्णय हुआ।
  • 04 मई को हुई तीसरी बैठक में प्रखंड और पंचायत स्तर तक समन्वय समिति के गठन पर सर्व-सम्मति बनी थी।
  • 12 जून को चौथी बैठक में घटक दलों द्वारा सीटों की सूची राजद को सौंपने व साझा आंदोलन पर सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *