बड़े भाई हैं चिराग पासवान ; खुलकर अपना विजन रखें चिराग – तेजस्वी यादव
बड़े भाई हैं चिराग पासवान ; खुलकर अपना विजन रखें चिराग – तेजस्वी यादव
पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही यह भी बताया कि जब भी वे चिराग पासवान से मिलते हैं तो सियासी बातें कम ही होती है। अधिकतर पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर ही बात होती है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए तेजस्वी ने चिराग पासवान को बड़ा भाई बताते हुए उन्हें शादी करने की सलाह दी है। तेजस्वी ने चिराग को CM नीतीश पर भरोसा न करने की भी सलाह दी है। तेजस्वी ने कहा कि चिराग को खुलकर अपना विजन रखना चाहिए। इससे उनको फायदा ही होगा।
खुलकर अपना विजन रखें चिराग
तेजस्वी ने चिराग पासवान को सलाह देते हुए कहा कि मेरे दो बच्चे हो गए.. अब तो शादी कर लीजिए चिराग जी। उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान को अपना विजन खुलकर रखना चाहिए, जैसे वह रख रहे हैं। तेजस्वी ने सवाल किया कि चिराग 10 साल जमुई से सांसद रहे हैं, लेकिन उन्होंने जमुई में कितने दिन बिताए। अब वह कह रहे हैं कि बिहार उन्हें बुला रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार ने भगाया कब था।
चिराग पर टीका-टिप्पणी नहीं
तेजस्वी ने कहा कि वह चिराग पासवान पर ज्यादा टीका-टिप्पणी नहीं करते हैं। रामविलास पासवान से उनके परिवारिक संबंध बहुत अच्छे रहे। उन्होंने चिराग को यह भी सलाह दी कि वह CM नीतीश के बातों पर भरोसा ना करें। तेजस्वी ने कहा कि चिराग पासवान स्वर्गीय रामविलास जी के बेटे हैं। वह सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता पर विश्वास करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चिराग पासवान व्यक्तिगत हित पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
बड़े भाई हैं चिराग पासवान
तेजस्वी यादव ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए चिराग पासवान को सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान उनके बड़े भाई हैं। इसलिए छोटे भाई होने के नाते वह उन्हें शादी करने की सलाह देते रहते हैं। तेजस्वी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके दो बच्चे हो गए हैं, इसलिए अब चिराग पासवान को भी शादी कर लेनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान की तारीफ भी की।