तेज प्रताप को सपने में पीएम मोदी ने दिया ऑफर, क्या दिया ऑफर? ये रहा लालू के बेटे का जवाब
तेज प्रताप को सपने में पीएम मोदी ने दिया ऑफर, क्या दिया ऑफर? ये रहा लालू के बेटे का जवाब
पटना। Tej Pratap Yadav: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है। राजनीतिक पार्टियां मौका ढूंढ कर एक-दूसरे पर प्रहार करने से नहीं चूक रही हैं।
अब ये पार्टियां पोस्टरों और वीडियो का सहारा ले रही हैं। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किया है, तब से तेज प्रताप यादव के सियासी करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है।
इस पोस्ट में तेज प्रताप सोते नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके सपने में पीएम मोदी आते हैं और तेज प्रताप यादव से बीजेपी में शामिल होने की बात कहते हैं. पीएम के इस ऑफर पर तेज प्रताप जवाब देते हैं कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी से जुड़ जाइए. इस बीच तेज प्रताप यादव ने लिखा- सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते.
क्या हैं तेज प्रताप यादव के संकेत?
चुनाव में भले ही अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. इससे पहले ही तेज प्रताप यादव ने साफ कर दिया कि वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और राजद टिकट नहीं देगा तो निर्दलीय लड़ेंगे. हालांकि तेज प्रताप को लेकर कई तरह की अटकलें भी राजनीतिक गलियारों में चलती रहती हैं. कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे अपनी नई पार्टी बना सकते हैं तो कई बार ऐसा कहा जाता है कि वे किसी राजनीतिक दल का सहारा ले सकते हैं. जबकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि जल्द ही आरजेडी में तेजप्रताप की वापसी होगी.
इससे पहले तेज प्रताप 2020 में हसनपुर सीट से और 2015 में महुआ सीट से विधायक चुनकर आए थे. लगभग 10 साल बाद अपनी पुरानी सीट पर वापसी की घोषणा की है.
क्यों पार्टी से बाहर किए गए थे तेज प्रताप?
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को एक फेसबुक पोस्ट के कारण पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया गया था. एक पोस्ट में शेयर कर लिखा था कि वे 12 साल से अनुष्का यादव से रिलेशनशिप में हैं. इस पोस्ट के बाद ही लालू यादव ने उन्हें परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया था.