दलसिंह सराय (समस्तीपुर) प्रखंड संसाधन केंद्र में आज नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन के अध्यक्षता में बैठक हुई।
दलसिंह सराय (समस्तीपुर) प्रखंड संसाधन केंद्र में आज नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन के अध्यक्षता में बैठक हुई।
दलसिंह सराय (समस्तीपुर) प्रखंड संसाधन केंद्र में आज नवपदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन के अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने मौजूद शिक्षकों व कर्मियों से परिचय करते हुए शिक्षा व्यवस्था सहित अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त किया। साथ ही साथ कई निर्देश भी दिए ।
वहीं बैठक के बाद उन्होंने परिसर स्थित धनपतप्रिया मध्य विद्यालय के कार्यालय पहुंचे। जहां विद्यालय की एचएम कुमारी विभा व अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल मंत्री रामानुराग झा ने माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर राजीव कुमार चौधरी, सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार चौधरी, राम नरेश सिंह, परवेज आलम, कुमारी सिंपी, तेज बहादुर सिंह, MDM बीआरपी मनोज कुमार मुन्ना , लेखापाल चन्दन श्रीवास्तव , डेटा इंट्री ऑपरेटर अजय कुमार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मी उपस्थित थे।