रामानुराग झा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित
रामानुराग झा टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित
कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय के प्रधानाध्यापक रामानुराग झा को जुलाई 2025 में विद्यालय में किये गए कार्यों को देखते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने अपने हस्ताक्षर से टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया है , यह सम्मान जुलाई में उत्कृष्ट विद्यालय संचालन , उपस्थिति, वर्गकक्ष में श्यामपट एवं एफ एल एन किट का उपयोग, पाठ योजना , टी एल एम, प्राप्त प्रशिक्षण का शिक्षण में उपयोग, बच्चो का मासिक मूल्यांकन , गृह कार्य देना एवं कापियों की जांच, अभिभावक बैठक, बच्चों का पोशाक में विद्यालय आना तथा नवाचार का शिक्षण कार्य मे प्रयोग के लिए दिया गया है ।
पिछले वित्तीय वर्ष में जब इस आवार्ड की शुरुआत विभाग द्वारा किया गया था तो भी नवंबर 2024 का जिले में पहला टीचर ऑफ द मंथ इन्हें दिया गया था । बधाई देने वालों में समस्तीपुर से प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार, कौशल कुमार, अखिलेश ठाकुर, दलसिंहसराय से कुमारी विभा, निर्मला कुमारी, हरेंद्र महतो, अमृत कलश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रभात रंजन, लेखापाल चंदन श्रीवास्तव पी टी ई सी रामपुर जलालपुर के प्राध्यापक अर्चना कुमारी, गोपाल कृष्ण, रजनी कुमारी, व प्रखंड के अनेकों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हैं ।