Bihar news

पटना का कोचिंग संचालक निकला फ्रॉड, बड़े साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े होने की खबर के बाद लोग हैरान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पटना का कोचिंग संचालक निकला फ्रॉड, बड़े साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े होने की खबर के बाद लोग हैरान

पटना। हरियाणा के रोहतक साइबर थाना की पुलिस टीम ने शनिवार को पीरबहोर थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर में छापेमारी कर प्लेटफार्म कोचिंग के संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहतक पुलिस की जांच में पता चला था कि साइबर ठग गिरोह ने रुपये मंगाने के लिए जिस बैंक खाते का इस्तेमाल किया थे, उसका कनेक्शन पटना से जुड़ रहा है, जो एक कोचिंग के लिए बनाए गए ट्रस्ट का खाता है।

इस बैंक खाते में करीब 2.45 करोड़ रुपए मंगाए गए थे। साक्ष्य मिलने के बाद रोहतक पुलिस कोचिंग संचालक संजय तक पहुंची। मामले में एक और लड़के को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसकी संलिप्तता सामने नहीं आई।

कोचिंग संचालक निकला ठग

सूत्रों के अनुसार संजय सिंह पर आरोप है कि उसका साइबर ठग गिरोह से सीधा कनेक्शन था. यह गिरोह ‘डिजिटल अरेस्ट’ के जरिए पीड़ितों से पैसे वसूलता था और उन रकम को संजय सिंह के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करता था. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि संजय सिंह ठगी के पैसे अपनी कोचिंग संस्था के लिए बनाए गए एक ट्रस्ट के अकाउंट में मंगवाता था, ताकि यह रकम वैध दिखे.

हरियाणा पुलिस को कई महीनों से संजय सिंह की तलाश थी. उसके बैंक अकाउंट के डिटेल्स ने इस मामले की पुष्टि की. ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन को लेकर पुलिस को पक्के सबूत मिले. शनिवार को हरियाणा पुलिस की एक टीम पटना पहुंची और पटना पुलिस के सहयोग से पीरबहोर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर संजय सिंह को दबोच लिया.

आरोपी को अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस

पटना के एसएसपी कार्तिक के. शर्मा ने बताया कि संजय सिंह को रोहतक में दर्ज ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए उसे हरियाणा ले जाया गया है. पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि संजय सिंह के साथ और कौन-कौन इस ठगी में शामिल था.

इस गिरफ्तारी ने पटना के कोचिंग जगत में भी हलचल मचा दी है. एक कोचिंग संचालक का इतने बड़े साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े होने की खबर के बाद लोग हैरान हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *