BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR कराने पहुंचे तेजस्वी यादव,यूट्यूबर से मारपीट का मामला
BJP के मंत्री जीवेश मिश्रा पर FIR कराने पहुंचे तेजस्वी यादव,यूट्यूबर से मारपीट का मामला
यूट्यूब पत्रकार दिलीप सहनी के साथ मारपीट के मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से दरभंगा पहुंच गए और सिंहवाड़ा थाने पर पहुंचकर अपने सामने एफआईआर दर्ज कराया। आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने दिलीप सहनी की पिटाई करवाई है। उन्होंने यूट्यूबर को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन की चेतावनी दी। रविवार को दरभंगा में मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी पर हमले की खबर आई थी। मंत्री के सुरक्षा कर्मियों की ओर से भी शिकायती आवेदन थाने में दिया गया है। दरभंगा पहुंचने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कहा कि पिछड़े समाज के यूट्यूब पत्रकार पर हमला किया गया है।
तेजस्वी यादव ने थानाध्यक्ष के सामने बैठकर तेजस्वी यादव ने मामले दर्ज करने को कहा। इस मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा और मिथिलेश यादव को भी जानलेवा हमले का अभियुक्त बनाया गया है। थानेदार से कहा कि मैं गवाह हूं कि मंत्री विधानसभा में भी गाली गलौज करते हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। मीडिया कर्मियों से कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया तो पटना से दरभंगा आना पड़ा।अगर न्याय नहीं मिला तो बिहार बंद भी कराएंगे। हालांकि कुछ स्थानीय युवकों ने तेजस्वी यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।
क्या है पूरा मामला?
बीते रविवार (14 सितंबर, 2025) को बीजेपी के मंत्री और विधायक जीवेश मिश्रा दरभंगा में थे. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी गांव में जीवेश कुमार एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर सवाल पूछ दिया. सवाल पूछने पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कोई जवाब नहीं दिया. पहले तो वे चुप रहे. इसके बाद भड़क गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूट्यूबर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की स्थित दिख रही है. इसी मामले के बाद तेजस्वी यादव पीड़ित युवक को साथ में लेकर थाने गए और शिकायत दर्ज कराई है.
इधर मंत्री जीवेश मिश्रा के सुरक्षा कर्मियों ने भी थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। उन्होंने काफिले की गाड़ी पर पथराव करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। दरभंगा सदर एसडीपीओ शुभेंद्र कुमार सुमन ने इसकी पुष्टि की है। कहा है कि कांड दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। दिलीप सहनी के आवेदन पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है।
तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे। किसी के दबाव में पुलिस नहीं आए। उन्होंने मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाया। हालांकि बीजेपी और जीवेश मिश्रा के लोगों का कहना है कि मौसम चुनावी है तो राजनीति की जा रही है।